Shubhangi Dwivedi
KANPUR GSVM NEWS: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) के मौके पर सोमवार को GSVM मेडिकल कॉलेज में मानसिक रोग विभाग में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। डॉक्टर्स ने संगोष्ठी के मौके पर केक भी काटा। बताया गया कि कोरोना काल के बाद सबसे अधिक मानसिक स्वास्थ्य की दिक्कत किशोरों और युवकों में बढ़ी है। (KANPUR GSVM NEWS)
केंद्रीय जांच टीम ने पूछा- बिना जांच के क्यों दफना दिए मृत सुअर
बच्चों को अनिद्रा का शिकार बना दिया है…(KANPUR GSVM NEWS)
संगोष्ठी में CMS डॉ. शुभ्रांशु शुक्ला की मौजूदगी में डॉ. धनंजय चौधरी, डॉ. गणेश शंकर और डॉक्टर अनुपम सिंह यादव ने अपने विचार बताए। बताया कि कंप्यूटर और मोबाइल फोन पर सर्फिंग की लत ने बच्चों को अनिद्रा का शिकार बना दिया है। बच्चे और किशोर कानों में ईयर फोन लगाकर रात भर गाने सुन रहे हैं।
किसी न किसी मानसिक रोग से पीड़ित (KANPUR GSVM NEWS)
देश में हर 5वां व्यक्ति नशे का इस कदर आदि है कि उसका इलाज करवाया जाना चाहिए। 10.7% यानी हर 10वां व्यक्ति नशे के अलावा अन्य गम्भीर मानसिक रोग जैसे मेनिया, सीजोफ्रेनिया, अवसाद से ग्रसित हैं। नशे की समस्या पुरुषों में और अवसाद की समस्या स्त्रियों में ज्यादा है। यूपी की 6% आबादी किसी न किसी मानसिक रोग से पीड़ित है।
25 परसेंट मरीजों की हुई बढ़ोत्तरी (KANPUR GSVM NEWS)
डॉक्टर्स ने बताया कि अनुमान है कि महामारी के पहले वर्ष के दौरान चिंता और अवसादग्रस्तता विकारों दोनों में 25% से अधिक की वृद्धि हुई है। बढ़ती सामाजिक और आर्थिक असमानताएं, लंबे समय तक संघर्ष, हिंसा और सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति पूरी आबादी को प्रभावित कर रही है।
मानसिक रोगों के लक्षण (KANPUR GSVM NEWS)
अत्यधिक दुखी रहना
गुमसुम रहना
बड़ी बड़ी बातें करना,
घर से भाग जाना, लोगों पर थूकना
बोलने में हिचकिचाना या हकलाना
पढ़ाई में कमजोर होते जाना
संबंधों में समस्या होना
बहुत समय तक पेट खराब रहना
कपड़े उतार देना
लोगों को ना पहचानना
दौरे आना, सरदर्द
नशा करना, शक करना
एक ही विचार का बार बार आना
आत्महत्या का प्रयास करना
डीएम विशाख जी ने जारी किया आदेश, मौसम वैज्ञानिक ने बारिश पर क्या दी हिदायत, देखें वीडियो
#KANPUR नगर निगम प्रकाश मार्ग नहीं सुनता डीएम का आदेश
कार्तिक के महीने में तुलसी पूजा के इन नियमों को जरूर मानें
करवा चौथ पर रोहिणी नक्षत्र का अद्भुत संयोग