#हिमाचल के बाद #पंजाब में बारिश का कहर , रेड अलर्ट जारी
लौटते मॉनसून ने उत्तर भारत में एक बार फिर से तबाही मचाई है. #हिमाचल में नदियां उफनाईं हैं तो कई पहाड़ दरक रहे हैं. इधर #पंजाब में बारिश ने भारी तबाही मचाई है.
रेड अलर्ट जारी किया है
चंडीगढ़ में सुखना झील का पानी खतरे के निशान को पार कर गया है. पंजाब में भारी बारिश को देखते हुए सरकार ने रेड अलर्ट जारी किया है. सरकार ने सेना से भी तत्पर रहने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रदेश के लोगों से अगले 24 घंटे घर से न निकलने की गुजारिश की है.
CM की लोगों से अपील
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने राज्य में बाढ़ के खतरे को देखते हुए आज उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग कर नुकसान से बचाव के लिए समय से पहले जरूरी प्रबंध करने के लिए कहा गया है। पंजाब के सभी जिलों में बाढ़ कंट्रोल रूम स्थापित करने के आदेश दिए गए हैं। भाखड़ा में पानी का स्तर बढ़ चुका है। राज्य से गुजरते दरिया सतलुज, रावी तथा ब्यास पर नजर रखी जा रही है।
सुखना झील में खतरा बढ़ा
चंडीगढ़ के सुखना झील में पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. झील के दरवाजे खोल दिए गए हैं. पानी का स्तर 1163 फुट से ऊपर पहुंचने पर सोमवार को बीते 10 साल में पहली बार झील के दरवाजे खोले गए. चंडीगढ़ और पंचकूला को जोड़ने वाले सुखेत्री पुल को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया है. सुखना झील से छोड़े गए पानी के चलते चंडीगढ़ के निचले इलाकों में पानी भर गया है.
कल स्कूल रहेंगे बंद
वहीं, बारिश के कारण प्रशासन की तरफ से पंजाब के कई जिलों में 25 सितंबर तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है। सी.एम कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने नहरी और दरियाई इलाके के पास रहने वाले लोगों से बिना किसी जरूरी काम के घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।