शादी के बाद फिल्मों में डेब्यू, प्रेग्नेंसी में शूट किया सबसे…
अंगूर जैसी हिंदी की क्लासिक कॉमेडी ड्रामा की एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी का जन्म 26 अप्रैल, 1948 को बंगाल में हुआ था. उन्होंने फिल्म रोटी कपड़ा और मकान, बालिका वधु, कच्चे धागे, आनंद आश्रम, मंजिल जैसी दर्जनों फिल्मों में काम किया. मनोज कुमार की फिल्म रोटी कपड़ा और मकान उनके करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक रही है. मगर इस फिल्म में काम करने के लिए उन्हें बहुत पापड़ बेलने पड़े. फिल्म में मौसमी ने एक रेप सर्वाइवर का किरदार निभाया था.
रोटी कपड़ा और मकान का रेप सीन हिंदी सिनेमा के सबसे डिस्टर्बिंग सीन्स में से एक है. खास बात यह है कि मौसमी ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान इस फिल्म की शूटिंग की थी. 2015 में एक इंटरव्यू में मौसमी ने बताया था कि सीन में विलेन को मेरा ब्लाउज खींचते दिखाया गया है. मुझे चिंता थी कि यह सीन कैसे शूट होगा. उस वक्त मैं प्रेग्नेंट थी.
मौसमी ने बताया था, “इस सीन के लिए मैंने दो ब्लाउज पहने थे और विलेन ने ऊपर वाला ब्लाउज खींचा था. शूटिंग के दौरान उनके ऊपर ढेर सारा आटा गिर गया. वे पसीने से तर बतर थीं और हर चीज चिपक जा रही थी. मुंह में आटा जाने के कारण खूब उल्टियां हुई थी.”
मौसमी चटर्जी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने शादी के बाद हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था. मौसमी की शादी काफी पहले हो गई थी. एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने प्रोड्यूसर जयंत मुखर्जी से शादी की थी. उनकी दो बेटियां-पायल और मेघा हैं. उन्हें फिल्म रोटी कपड़ा और मकान के लिए 1974 में बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड मिला था.