ARTI PANDEY
KANPUR
दो साल लंबे इंतजार के बाद दीनदायल पुरम के रहने वाले गणेश गुप्ता को अपने बेटे के करंट से हुए मौत का इंसाफ मिल गया। नगर निगम और केस्को गलती न मानने के चलते पिता दो साल से विभागों के चक्कर काट रहा था। डीएम विशाख जी (DM Vishakh ji) से गुहार लगाने के बाद उसे इंसाफ मिल गया है। डीएम (DM Vishakh ji) ने इसकी जांच एसडीएम सदर को सौंपी। जांच में सामने आया कि नगर निगम मार्ग प्रकाश की लापरवाही के चलते युवक की मौत हुई थी। जिसके बाद आदेश दिया गया कि नगर निगम इसका मुआवजा देगी। जिसकी रिपोर्ट 26 सितंबर तक मांगी गई है। (DM Vishakh ji)
बिधनू के दीनदायल पुरम के रहने वाले गणेश गुप्ता का परिवार उसका एकलौता बेटा बल्लू नाम युवक मजदूरी कर मां पिता की देखभाल करता था। 26 जून 2020 को बरसात के दौरान बेटे का विद्युत पोल के करंट लगने से मौत हो गई। रोते हुए गणेश गुप्ता बताते हैं कि बेटे की मौत के बाद बुरे दिन शुरू हो गए। पोल में करंट की शिकायत केस्को के अफसरों से की तो उन्होंने नगर निगम को जिम्मेदार ठहरा दिया। नगर निगम के अफसरों के पास फरियाद लेकर पहुंचा तो उन्होंने कहा कि उनकी गलती नहीं है, केस्को के पास जाऊ। इस तरह दोनों विभाग के अफसर विभाग विभाग दौड़ाते रहे। डीएम विशाख जी को जब शिकायत दी तो उन्होंने इसकी जांच एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल को सौँपी।
लेखपाल ने मुकदमे से नाम हटाए जाने पर लिए पचास हजार रूपये, निलंबित
कानपुर सदर के एसडीएम आईएएस हिमांशु नागपाल को बनारस का सीडीओ बनाया
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 60 छात्राओं का नहाते हुए VIDEO वायरल
दागी पुलिस कर्मियों पर कमिश्नरेट और आउटर पुलिस की मेहरबान
खराब स्विच लगाने से हादसा
एसडीएम सदर (sdm sadar) में अपनी जांच रिपोर्ट में बताया कि नगर निगम के अधिशासी अभियंता विद्युत के बयान के अनुसार पोल में कोई भी खराब स्विच नहीं लगाया था। वहीं केस्को अधिशासी अभियंता ने बयान में बताया कि पोल पर लगे खराब स्विच के चलते करंट उतरा था। जांच में खराब बेड स्विच से करंट लगने से दुर्घटना हुई है। नगर निगम के मार्ग प्रकाश विभाग को दोषी माना गया।