Aghathiyaa-Angels Vs Devil Official Hindi Teaser: रहस्य, फैंटसी और थ्रिल से भरपूर फिल्म ‘अगथिया ऐन्जल वर्सेज़ डेविल’ का रोमांचित कर देने वाला टीजर रिलीज हो गया हैं. Aghathiyaa-Angels Vs Devil Official Hindi Teaser
जनवरी में रिलीज होगी ढेरों फिल्में, मूवीज लिस्ट…
निर्माता अनीश देव और डॉ इशारी के गणेश द्वारा निर्मित, वेल्स फिल्म्स इंटरनेशनल तथा वैमइंडिया के बैनर तले बनी फिल्म ‘अगथिया ऐन्जल वर्सेज़ डेविल’ में मुख्य किरदार में जीवा और राशि खन्ना नजर आयेंगे. फिल्म का लेखन और निर्देशन पी ए विजय ने किया है. फिल्म के सभी गाने भी निर्देशक पी ए विजय ने लिखे है. फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है, जिस दिन शाहिद कपूर की देवा भी बड़े पर्दे पर आएगी.
वेल्स फिल्म्स इंटरनेशनल तथा वैमइंडिया के बैनर तले बनी फिल्म ‘अगथिया ऐन्जल वर्सेज डेविल’ में तमिल फिल्मों के बड़े स्टार जीवा, खूबसूरत ऐक्ट्रेस राशि खन्ना और तमिल, तेलुगु, कन्नड, मलयालम से साथ साथ हिन्दी फिल्मों में भी अपने अभिनय का उम्दा प्रदर्शन करने वाले मंझे हुए ऐक्टर अर्जुन सारजा प्रमुख भूमिका में नजर आयेंगे. अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता योगी बाबू, ऐक्टर ऐडवर्ड सोनेनब्लिक भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
10 जिलों में कोल्ड-डे अलर्ट, विजिबिलिटी 0
1 मिनट 13 सेकंड का टीज़र काफी रहस्यमयी और इंटरेस्टिंग दिख रहा है. टीज़र की शुरुआत में विशाल समुद्र की लहरों को ड्रोन शॉट्स के जरिए दर्शाते हुए किनारे पर घने पेड़ों के बीच से होते हुए एक घर में बैठे हुए एक व्यक्ति को दिखाया गया है जो स्टडी टेबल पर हाथ में मैग्नीफ़ाइंग ग्लास से एक पुरानी पुस्तक में कुछ खोजने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है और बैकग्राउंड में आवाज चल रही है जिसमें 84 साल पहले सन 1940 में किसी बंगले में हुई किसी दुर्घटना के बारे में बताया जा रहा है. एक पुराना अंग्रेजों के जमाने का बड़ा सा बंग्लो दर्शाया गया है जिसका कई सालों से बंद पड़ा तहखाना खोलते हुए दर्शाने वाला सीन अपने आप में काफी रहस्यमय लग रहा है.
निर्माता डॉ इशारी के गणेश और अनीश अर्जुन देव ने कहा “यह फिल्म एक फैंटसी हॉरर और थ्रिलर फिल्म है जो दर्शकों के सामने गूढ रहस्य और रोमांच के जरिए मनोरंजन के नए दरवाजे खोलेगी. हमारी फिल्म आम हॉरर फिल्मों से बहुत अलग होगी जो दर्शकों को एंटेरटैनमेंट का एकदम नया स्वाद परोसने को तैयार है.” डॉ गणेश इससे पहले कई सफल फिल्मों का निर्माण कर चुके है.
82nd Golden Globe Awards: कब और कहां पर देखें?
फिल्म तमिल और तेलुगु के साथ साथ हिन्दी में भी बड़े स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इसका लोगो रीवील पोस्टर पहले ही जारी किया जा चुका है और अब फिल्म का टीज़र भी रिलीज हो चुका है. फिल्म ‘अगथिया ऐन्जल वर्सेज़ डेविल’ को आने वाली 31 जनवरी को रिलीज किया जाएगा.