हत्या के बाद शवों को जलाने का प्रयास
#UttarPradesh : आगरा में एक घर से तीन लाशें मिली हैं. बताया जा रहा है कि मां-बाप और बेटे की जली हुई लाश मिली है. खास बात है कि घर के मालिक रामवीर के हाथ और पैर टेप से बंधे हुए हैं. पुलिस का कहना है कि हत्या murder के बाद शवों को जलाने का प्रयास किया गया है। मरने वालों में पति, पत्नी और जवान बेटा शामिल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना थाना एत्माद्दौला के नगला किशनलाल की है। मृतकों में रामवीर (55 साल), उनकी पत्नी मीरा और 22 वर्षीय बेटा बबलू हैं। रामवीर मकान में ही परचून की दुकान चलाते थे। रविवार शाम को ही वो ससुराल से लौट कर आए थे। सोमवार सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे पड़ोस के लोग उनकी दुकान से सामान लेने आए।
1/2
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में नगला किशनलाल में हुई तीन हत्याओं के सम्बंध में अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा दी गयी बाईट।@adgzoneagra @igrangeagra @Uppolice @NavbharatTimes @News18UP @WeUttarPradesh @NewsStateHindi @ABPNews @AmarUjalaNews pic.twitter.com/B98bvEEaOt— AGRA POLICE (@agrapolice) August 31, 2020
दुकान बंद मिली। उन्होंने आवाज लगाई, लेकिन घर से कोई जवाब नहीं मिला। लोगों ने घर के अंदर झांका देखा तो धुआं निकल रहा था। अनहोनी की आशंका पर पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
जली अवस्था में तीनों के शव
रामवीर, पत्नी मीरा और पुत्र बबलू के शव एक ही कमरे में जली हुई हालत में पड़े थे। बबलू और मीरा के हाथ बंधे हुए थे, जबकि रामवीर के गले में फंदा पड़ा हुआ था। तिहरे हत्याकांड की जानकारी पर आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अजय आनंद, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ए. सतीश गणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बबलू कुमार फोर्स के साथ पहुंच गए।
पुलिस अधिकारियों ने परिजनों और पड़ोस के लोगों से जानकारी ली। एडीजी अजय आनंद ने बताया कि नगला किशन लाल में एक ही परिवार के तीनों की हत्या murder हुई है। हत्या के बाद शवों को जलाने का प्रयास गया है। किसने हत्या की है, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। एडीजी ने दावा किया है कि घटनास्थल से कुछ सुराग मिले हैं। जल्द की घटना का खुलासा होगा।