RAHUL PANDEY
कानपुर। आल इंडिया चेस फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ.संजय कपूर को अबूधाबी में एशियन चेस एक्सीलेंस अवार्ड (एशियाई शतरंज उत्कृष्टता पुरस्कार 2023) से नवाजा गया। मौका था संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबूधाबी में एशियन चेस फेडरेशन का वार्षिक शिखर सम्मेलन। डा.कपूर को एक्सीलेंस एवार्ड से सम्मानित किया गया। शतरंज फेडरेशन, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए यह गौरवान्वित करने वाला अवसर था। चेस फेडरेशन अध्यक्ष को मिले इस पुरस्कार को लेकर खेल क्षेत्र में खुशी व्यक्त की गयी। विश्व में एआईसीएफ को सर्वाधिक सक्रिय फेडरेशन माना गया। यह जानकारी एआईसीएफ की विज्ञप्ति में दी गयी।
इन टिप्स की मदद से बनाएं क्रिस्पी व टेस्टी आलू पापड़
होली के लिए झटपट बनाकर तैयार करें साबूदाना पापड़, नोट करें विधि
इस अवसर पर चेस फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.संजय कपूर ने कहा कि पिछले 12 महीने भारत में शतरंज के लिए असाधारण रहे। बतौर एआईसीएफ अध्यक्ष यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि शतरंज खेल के प्रोत्साहन के दौर में लीड करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखकर गर्व महसूस होता है। चार महीने के भीतर 44वें फिडे शतंरज ओलम्पियाड की सफल मेजबानी के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को मैन ऑफ दि इयर के पुरस्कार से नवाजा गया। ग्रांड मास्टर डी.गुकेश को स्वर्ण पदक जीतने पर प्लेयर ऑफ दि इयर पुरस्कार दिया गया।
एआईसीएफ अध्यक्ष डॉ संजय कपूर, एशियाई शतरंज महासंघ के उपाध्यक्ष भरत सिंह चौहान, एशियाई क्षेत्र 37 के अध्यक्ष अजय पटेल समेत अन्य पदाधिकारियों ने मोस्ट एक्टिव फेडरेशन का पुरस्कार हासिल करने के लिए खिलाड़ियों व पदाधिकारियों को बधाई दी। इस पुरस्कार को हासिल करना भी टीम वर्क बताया गया।
KANPUR NEWS: 13 वर्षीय छात्रा से शिक्षक ने किया दुष्कर्म
पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को दी जाने वाली अनिवार्य सुविधा का निरीक्षण करेंगी छह टीमें
राम नवमी कब? जानिए तिथि और अद्भुत योग
होली, चैत्र नवरात्रि, मार्च माह में पड़ रहे हैं ये बड़े व्रत त्योहार
आर्थिक उन्नति के लिए होलिका दहन के दिन करें ये उपाय
साल के पहले सूर्य ग्रहण से इन राशियों को रहना होगा सावधान