हिन्दी पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अजा एकादशी (AjaEkadashi) के नाम से जाना जाता है। यह भाद्रपद मास और सितंबर माह की पहली एकादशी है। इस वर्ष अजा एकादशी कल 03 सिंतबर दिन शुक्रवार को है। अजा एकादशी (AjaEkadashi) के दिन भगवान श्रीहरि विष्णु की विधि विधान से पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है। इस व्रत को करने से अश्वमेघ यज्ञ करने से ज्यादा पुण्य प्राप्त होता है। श्रीहरि की कृपा से व्यक्ति को मृत्यु के बाद उनके श्री चरणों में स्थान प्राप्त होता है।
#KANPUR : लैंडमार्क और स्टेटस क्लब मामला विकास मल्होत्रा नहीं कर पाए मैनेज, 4 पर केस #HEALTH : इम्युनिटी बढ़ाने के साथ स्किन को ग्लोइंग बनाता है… #GANESHCHATURTHI : जानें- तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि #HIGHCOURT : मदरसों को फंडिंग संविधान की धर्म निरपेक्ष भावना के अनुरूप है या नहीं
जानते हैं कि अजा एकादशी की सही तिथि, पूजा मुहूर्त, पारण समय क्या है।
मुहूर्त
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ 02 सितंबर को प्रात: 06 बजकर 21 मिनट से हो रहा है। यह एकादशी तिथि अगले दिन 03 सितंबर को प्रात: 07 बजकर 44 मिनट तक है। ऐसे में उदया तिथि 03 सितंबर दिन शुक्रवार को प्राप्त है, इसलिए अजा एकादशी का व्रत 03 सितंबर को ही रखा जाएगा।
जानिए सितंबर में पड़ेंगे कौन से व्रत एवं त्यौहार 3AC में 72 की जगह 83 सीट से खूब पैसे कमाएगी मोदी सरकार? #AJAEKADASHI को करें इस कथा का श्रवण, मिलेगा… बिकरू कांड : IPS अनंत देव समेत आठ पुलिसकर्मियों दोषी 2024 में समाप्त हो जाएगा मोदी का कार्यकाल, इस TWEET में कितना दम
पारण समय
जो लोग अजा एकादशी (AjaEkadashi) का व्रत रखेंगे, उनको पारण करके व्रत को पूरा करना होगा। पारण किए बगैर कोई व्रत पूरा नहीं माना जाता है। ऐसे में अजा एकादशी व्रत का पारण करने का समय 04 सितंबर को प्रात: 06 बजकर 01 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 24 मिनट तक है। इस समय काल में आप एकादशी व्रत का पारण कर लें।
मतलब प्रधानमंत्री ने सब कुछ बेच दिया : #RAHULGANDHI वायरलेस सेट पर मां की गाली देने वाले डीसीपी ईस्ट अनूप कुमार सिंह पर मुख्यमंत्री ने की कार्रवाई #KANPURNEWS : जर्जर मकान ढहा, तीन लोगों की मौत #UTTARPRADESH : अलीगढ़ और मैनपुरी के नाम बदल सकती है #YOGISARKAR, जानिए नए नाम