सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एलान किया है कि यूपी में 2022 में सपा की सरकार बनने पर सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत होने पर उसके परिजनों को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। यही राशि सांड के हमले से मौत होने पर भी दी जाएगी। उन्होंने ये एलान मंगलवार को किया। अखिलेश यादव विजय रथ लेकर प्रदेश में निकले हुए हैं।
सर्वर फेल हो जाए और HTTP 404 दिखाए, पेज नॉट फाउंड दिखाई दे : #MODI खत्म हुआ इंतजार, शुरू हुई कानपुर मेट्रो #KANPURNEWS : पीएम मोदी का अखिलेश पर हमला
उन्होंने कहा कि कानपुर में जिस मेट्रो का उद्घाटन हो रहा है उसकी नींव समाजवादी पार्टी ने रखी थी। भाजपा की लेटलतीफी की नीति की वजह से कानपुर (KANPUR) के लोगों को अभी तक मेट्रो नहीं मिल पाई। उन्नाव में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी लोक भवन में बैठते हैं, उसे भी सपा सरकार ने बनवाया है। जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आएगा, भाजपा झूठ का पुलिंदा खोलती रहेगी। भाजपा ने किसानों और बेरोजगारों को छला है। लोगों की आमदनी आधी हुई है।
#CHANDIGARHNEWS : BJP के मेयर को आप प्रत्याशी ने हराया #HIGHCOURT : गैरजरूरी गिरफ्तारी मानवाधिकार का हनन #KANPURNEWS : 4 लाख की सुपारी देेकर हुई थी अधिवक्ता की हत्या
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार चुनाव प्रचार से नहीं जनता के समर्थन से बनेगी इसलिए चुनाव प्रचार पर रोक लगाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
#KANPURNEWS : बाबुजी प्रणाम कहकर पैर छुए और अधिवक्ता को मारी गोली #KANPURNEWS : 4 लाख की सुपारी देेकर हुई थी अधिवक्ता की हत्या