Advertisements
#AkhileshYadav : मायावती का अपमान मतलब…
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच हुए गठबंधन के बाद #AkhileshYadav ने बसपा सुप्रीमो मायावती की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन के लिए मैं मायावती जी का धन्यवाद देना चाहता हूं. अगर आज हम साथ हैं तो इसका श्रेय मायावती जी को भी जाता है.
मायावती का अपमान मतलब मेरा अपमान
- अखिलेश यादव ने कहा कि मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा कि वह जिस तरह से आप मुझे सम्मान देते हैं उसी तरह से आप मायावती जी को भी सम्मान दें.
- अगर आप मायावती जी का अपमान करते हैं तो समझिएगा कि आप मेरा अपमान कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के अहंकार का विनाश करने के लिए सपा-बसपा का मिलना जरूरी था.
- उन्होंने कहा कि मैनें कहा था कि इस गठबंधन के लिए अगर दो कदम पीछे भी हटना पड़ा तो हम करेंगे.यादव ने कहा कि आज से सपा का कार्यकर्ता यह गांठ बांध ले कि मायावती जी का अपमान मेरा अपमान होगा.
- हम समाजवादी हैं औऱ समाजवादियों की विशेषता होती है कि हम दुख और सुख के साथी होते हैं. बीजेपी हमारे बीच गलतफहमी पैदा कर सकती है.
- बीजेपी द्वारा दंगा-फसाद भी कराया जा सकता है लेकिन हमें संयम और धैर्य से काम लेना है. मैं मायावती जी के इस निर्णय का स्वागत करता हूं.
- मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि अब बीजेपी का अन्त निश्चिचत है. गौरतलब है कि शनिवार को मायावती और अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक साझा प्रेस कांफ्रेंस करके गठबंधन करने का ऐलान किया.
Loading...