याचिका को वापस लेने गुहार लगाई है
समाजवादी पार्टी के प्रमुख #AkhileshYadav और विधायक शिवपाल यादव की विधानसभा की सदस्यता समाप्त करने की याचिका को समाजवादी पार्टी ने वापस लेने का फैसला किया है. इस संबंध में सपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को पत्र लिखकर याचिका को वापस लेने गुहार लगाई है.
राम गोविंद चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा, ‘आपके सम्मुख जो याचिका विचाराधीन है, उसमें पूरे प्रपत्र नहीं लगे हैं. शिवपाल यादव की सदस्यता समाप्त करने के लिए जो जरूरी प्रपत्र होते हैं, उसे हम आपके समक्ष प्रस्तुत भी नहीं कर सके हैं. इस कारण आपको (स्पीकर) निर्णय लेने में भी असुविधा हो रही है. इसीलिए इस याचिका को वापस कर दिया जाए.’
पिछले साल समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव की सदस्यता खत्म करने के लिए पत्र लिखा था. विधानसभा में विपक्ष के नेता और सपा के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी की ओर से दलबदल विरोधी कानून के आधार पर शिवपाल यादव की सदस्यता निरस्त करने के लिए विधानसभा सचिवालय को 4 सितंबर को ही पत्र लिखा गया था.
हालांकि, सपा के इस कदम से शिवपाल यादव की पार्टी में वापसी की संभावना तेज हो गई है. सपा में वापसी के संकेत उस समय से बढ़ गए थे, जब होली के मौके पर पैतृक गांव सैफई में दोनों एक मंच पर आए थे. इस दौरान अखिलेश ने शिवपाल के पैर भी छुए थे और शिवपाल ने रामगोपाल यादव के पैर छुए थे.