Advertisements
#AkhileshYadav : इस जीत का बड़ा राजनीतिक संदेश…..
AGENCY
उपचुनाव में मिली बड़ी जीत ने समाजवादी पार्टी में नई जान फूंक दी है. सपा अध्यक्ष #AkhileshYadav ने सपा-बसपा का गठबंधन कर नए सियासी समीकरण का इजाद किया है.
जीत में बड़ा राजनीतिक संदेश है
- गुरुवार को अखिलेश अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने जनेश्वर मिश्रा पार्क पहुंचे.
- यहां कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए अखिलेश ने कहा कि ये जीत जनता के सहयोग से मिली है.
- नौजवानों ने ये जीत दिलाई है. उन्होंने कहा कि पिता अपने आप को बेटे में देखता है.
- कभी-कभी जो काम पिता नहीं कर पाता, वो बेटा कर देता है. जनता ने बहुत मतदान किया.
- तमाम लोग तमाम तरह से हमें घेरना चाहते थे, लेकिन हमारे दोनों प्रत्याशियों ने बेहतरीन जीत हासिल की है.
- इस जीत में बड़ा राजनीतिक संदेश है.
जीत और बड़ी होती
- गोरखपुर से विजयी प्रत्याशी प्रवीन निषाद पर उन्होंने कहा कि ये इंजीनियर हैं वो भी मैकेनिकल वाले.
- ये नटबोल्ट ठीक करने वाले इंजीनियर है. ये नौजवान हैं. ये सदन में जाएंगे और गोरखपुर की आवाज वहां रखेंगे.
- योगी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि किसान इंतजार करते रहे कि कर्ज माफ होगा, लेकिन कर्ज माफ नहीं हुआ. मांओं ने अपने बच्चे खोए हैं.
- गोरखपुर और आसपास के जिलों के जाने कितने बच्चे ऑक्सीजन न मिलने से मर गए.
- अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर में विकास का कोई काम नहीं हुआ है.
- अखिलेश ने ईवीएम के सवाल पर कहा कि अगर ईवीएम की समस्या नहीं होती तो ये जीत और बड़ी होती.
- चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर ईवीएम खराब हुई. अखिलेश ने ईवीएम की बजाए बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग की. अगर बैलट से चुनाव होता तो गुस्सा और निकलता.
Loading...