Akshara Singh Holi Song: अभिनेत्री एवं सिंगर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का नया होली स्पेशल गाना “जोगीरा सा रा रा” (Jogira Sa Ra Ra) रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. Akshara Singh Holi Song
मन्नत छोड़ेंगे शाहरुख खान, परिवार के साथ बांद्रा में किराये के घर में रहेंगे
इस गाने में पहली बार भारतीय टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता विशाल आदित्य सिंह (Actor Vishal Aditya Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की जोड़ी दिख रही है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
बॉलीवुड स्टाइल में फिल्माया गया है ‘जोगीरा सा रा रा’
‘जोगीरा सा रा रा’ को अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने सुगम सिंह के साथ गाया है और इसे बॉलीवुड स्टाइल में फिल्माया गया है. गाने में होली के रंग, मस्ती और धमाल साफ झलक रहा है, वहीं विशाल और अक्षरा की केमिस्ट्री भी फैंस को खूब लुभा रही है, रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Chhaava: छावा के ‘गद्दार’ कौन? महाराष्ट्र में शुरू हुआ बवाल
गाने के बोल छोटू यादव ने लिखे हैं और इसका संगीत लक्ष्मीकांत एल.के ने तैयार किया है. गाने के निर्देशक मोहित यादव हैं, जबकि छायांकन (DOP) अमित मिश्रा ने किया है. कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी भी मोहित यादव ने निभाई है, वहीं संपादन का कार्य अमित मिश्रा ने किया है. इस गाने के प्रोडक्शन का जिम्मा पंकज सोनी ने उठाया है और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.
होली के रंग में डूबे इस गाने को दर्शक लगातार सराह रहे हैं.अगर आपने अभी तक “जोगीरा सा रा रा” नहीं सुना, तो इसे अक्षरा सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं और होली की मस्ती में डूब सकते हैं.