बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िल्में बन चुकी हैं सफलता की गारंटी
#AkshayKumar : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इस वक़्त करियर के शानदार दौर में हैं। बॉक्स ऑफ़िस पर उनकी फ़िल्में सफलता की गारंटी बन चुकी हैं। उनकी फ़िल्में चाहे जितना बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन करें, मगर नुक़सान में नहीं जातीं।
दमदार कंटेंट, अनुशासित शूटिंग शेड्यूल और नियंत्रित बजट जैसे अहम फैक्टर अक्षय की फ़िल्मों को असफल नहीं होने देते। अगर अक्षय की कामयाबी का यह सिलसिला यूं ही जारी रहा तो जल्द ही वो एक ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले हैं, जो आज तक कोई सुपरस्टार नहीं बना सका है, उनके ससुर राजेश खन्ना को छोड़कर।
अनब्रेकेल रिकॉर्ड
राजेश खन्ना ने 1969 से 1971 के बीच, महज़ दो सालों में, लगातार 15 हिट फ़िल्में दी थीं। यही वो रिकॉर्ड है, जो अभी तक अनब्रेकेबल है। हालांकि हिट और सुपर हिट फ़िल्में कई सितारों ने दीं, मगर यह रिकॉर्ड नहीं टूटा।
बैक टू बैक हिट फ़िल्में
2016 की फ़िल्म ‘एयरलिफ़्ट’ से अक्षय का हिट फ़िल्में देने का सिलसिला शुरू हुआ था, जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर 129 करोड़ का कलेक्शन करके सुपर हिट का दर्ज़ा पाया। 127.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके ‘रुस्तम’ सुपर हिट रही। ‘हाउसफुल 3’ ने क़रीब 108 करोड़ का कलेक्शन किया और सफल रही। 2017 में ‘जॉली एलएलबी 2’ (117 करोड़) और ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ (133.60 करोड़) हिट रहीं। 2018 में ‘पैडमैन’ (79 करोड़), ‘गोल्ड’ (108 करोड़) और ‘2.0’ (188 करोड़) को हिट घोषित किया गया। 2019 में अक्षय की ‘केसरी’ (153 करोड़) हिट रही और अब ‘मिशन मंगल’ 200 करोड़ की तरफ़ रेस लगा रही है। यह फ़िल्म पहले ही ब्लॉकबस्टर घोषित की जा चुकी है।
2020 में बना सकते हैं रिकॉर्ड
2019 में अक्षय कुमार की अब दो और फ़िल्में रिलीज़ होंगी- ‘हाउसफुल 4’ और ‘गुड न्यूज़’। इसके बाद 2020 के लिए अक्षय की चार फ़िल्मों का एलान हो चुका है। मार्च में ‘सूर्यवंशी’, ईद पर ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, दिवाली पर ‘पृथ्वीराज चौहान’ और क्रिसमस पर बच्चन पांडेय। अगर ये सभी फ़िल्में हिट रहती हैं तो 2020 के दिसम्बर में अक्षय कुमार पहले ऐसे अभिनेता बन जाएंगे, जिनकी लगातार 16 फ़िल्में हिट रही हैं। और इसके साथ ही खिलाड़ी अपने ससुर राजेश खन्ना का 15 लगातार फ़िल्में देने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।