RAHUL PANDEY
KANPUR NEWS
पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में शराब (Alcohol) की बढती सप्लाई और मिलावटी शराब पर नकेल कसने को लेकर आबकारी विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। हाइवे पर ठाबे, दुकानों और संदिग्ध जगहो पर दबिशें देने के लिए आबकारी विभाग ने 11 टीमें गठित की हैं । टीम में प्रशासन, पुलिस और Panchayat Election के कर्मचारी शामिल होंगे जो चेकिंग की कार्रवाई करेंगे। जिला आबकारी अधिकारी (Excise Officer) ने बताया कि मिलावटी शराब (Alcohol) को पकडने के लिए टीमें बनाई गई हैं। यह टीमें शराब की दुकान, ढाबों आदि स्थानों पर चेकिंग की करेंगी। किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।
राज्य में चुनाव आयुक्त नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला BJP प्रदेश कार्यसमिति का गठन, कानपुर से इतने नेताओं को मिली जगह हाईकोर्ट ने थानों में महिला शौचालय बनाने को लेकर गृह सचिव से मांगा हलफनामा NIA SHARMA की ब्लैक ड्रेस में बोल्ड PICS #KANPURNEWS : पुलिस ने पूछा कितनी दफा हुआ रेप, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड UTTAR PRADESH: 8000 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी में आरोपी उदय देसाई, राहुल कोठारी से CBI की पूछताछ
ग्राम पंचायत में चुनाव की बयार बहने लगी है। इस बयार में शराब की सप्लाई खासी बढ जाती है। वोटरों को अपनी ओर करने के लिए काफी मात्रा में शराब (Alcohol) बांटी जाती हैं । इसमें देसी शराब की मात्रा ज्यादा होती हैं। अंदरखाने की माना तो देसी शराब के साथ भठ्ठी में बनने वाली शराबों की सप्लाई बढ जाती है। इस दौरान शराब माफिया मिलावटी शराब की सप्लाई भी करते हैं।
कम तेल में घर पर आसानी से बनांए VEG SOYA KABAB SONBHADRA NEWS: तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आया युवक, मौत BJP प्रदेश कार्यसमिति का गठन, कानपुर से इतने नेताओं को मिली जगह BREAKING: छह राज्यों में बढे कोरोना केस, इस शहर में 21 तक मार्च लगा लॉकडाउन #BEAUTY : घर में बनने वाले आंवले के इन फेस पैक्स से पाएं खूबसूरत और बेदाग त्वचा
चुनाव (Election) में शराब की बिक्री बढने पर चुनाव आयोग भी नजर रख रही है। आबकारी विभाग की ओर से अब चेकिंग शुरू किया जा रहा हैं। विभाग की ओर से बनाई गई टीमें अपने क्षेत्रों में चेकिंग कर यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी प्रकारी की कोई मिलावटी शराब (Alcohol) नहीं बिक रही हैं साथ ही चुनाव में शराब देकर वोट तो नहीं खरीदे जा रहे हैं । आबकारी अधिकारी का कहना है कि वह इन सबपर निगाह रखे हुए हैं। टीमों का ताकीद किया गया हैं कि चेकिंग में तेजी लाई जाए।