Alcohol Side Effects : हम सभी जानते हैं कि शराब (Alcohol) स्वास्थ्य के लिए किस तरह घातक है। थोड़ी-सी मात्रा भी आपकी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है। यही कारण है कि स्वयं सेहत विशेषज्ञ भी शराब से दूर रहने की सलाह देते हैं। Alcohol Side Effects
शराब कैंसर, हार्ट डिजीज समेत कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे आपकी त्वचा भी प्रभावित हो सकती है? यदि आप त्वचा पर शराब के होने वाले इस प्रभावों से अनजान हैं, तो इस लेख में हम आपको शराब के त्वचा पर होने वाले इस प्रभावों के बारे में बताएंगे।
मकर संक्रांति पर बनने वाली खिचड़ी है गुणों का भंडार
त्वचा में परिवर्तन और खुलजी
अगर आप लंबे समय तक शराब पीते हैं, तो इससे हेपेटाइटिस और सिरोसिस जैसी स्थितियों का खतरा काफी बढ़ सकता है। इन हेल्थ कंडीशन्स की वजह से पीलिया, आंखों के आसपास की त्वचा का गहरा होना और त्वचा में खुजली की समस्या हो सकती है।
प्लफी फेस
शराब हिस्टामाइन रिलीज को बढ़ाता है, जिससे ब्लड वेसल्स त्वचा के नीचे फैलते हैं। यह आम तौर पर त्वचा को लाल या सूजी हुई दिखने लगता है।
घर में लोबान जलाने पर मिलते हैं कई लाभ
बनाएं खजूर को सर्दि में डाइट का हिस्सा
त्वचा संक्रमण और कैंसर का खतरा
अगर शराब पीने के आदि हैं, तो लंबे समय तक इसका सेवम आपके इम्यून सिस्टम को कमजोर बना सकता है, जिससे आप अधिक संक्रमण का शिकार हो सकते हैं। साथ ही कमजोर इम्युनिटी और यूवी किरणों के प्रति बढ़ती संवेदनशीलता से त्वचा कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है।
डायबिटीज के मरीजों के लिए जहर है रिफाइंड शुगर
प्राण प्रतिष्ठा का पूरा शेड्यूल जारी, यहां पढ़ें डिटेल
डिहाइड्रेशन
शराब पीने से डिहाईड्रेशन हो सकता है। इसकी वजह से होंठ सूख सकते हैं, धंसी हुई आंखें, लोच की कमी और सूखी त्वचा हो सकती है। शराब पीने के बाद बार-बार यूरिनेशन की जरूरत पड़ती है।
नींद में खलल
शराब पीना आपकी नींद को भी प्रभावित करता है, जिससे आपका स्लीप पैटर्न बदल जाता है। ऐसे में नींद में खलल पड़ने से काले घेरे, पीली त्वचा, फीकी त्वचा और झुर्रियों की समस्या बढ़ सकती है।
मकर संक्रांति पर कर लें कोई 1 उपाय
इस दिन से शुरू हो रहे हैं गुप्त नवरात्र, जानिए महत्व
यूपी में 22 जनवरी को स्कूल-कॉलेज के साथ शराब की दुकानें बंद रहेंगी