Advertisements
25 साल से कम उम्र के युवाओं को शराब परोसने पर ठोका एक लाख का जुर्माना
बारबेक्यू नेशन और पर्पल फ्रॉग रेस्टोरेंट्स पर एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने लगाई पेनाल्टी
JAIHINDTIMES CHANDIGARH
चंडीगढ़ प्रशासन के एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को 25 साल से कम उम्र के युवाओं को शराब परोसने को लेकर सेक्टर 26 स्थित बारबेक्यू नेशन और पर्पल फ्रॉग लाइमलाइट फूड रेस्टोरेंट्स पर एक एक लाख का जुर्माना ठोका है। एडिशनल एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर आरके पोपली ने बताया कि बीते रोज अनियमितताओं के चलते डिपार्टमेंट ने शहर के 20 से अधिक बार रेस्टोरेंट और शराब के ठेकों पर छापामार कार्रवाई की थी। इसको लेकर 7 रेस्टोरेंट्स की प्रोसिडिंग चल रही थी जिनमें से दो रेस्टोरेंट पर एक एक लाख का जुर्माना लगाया गया है। वहीं 4 रेस्टोरेंट्स के ओनर्स को एक सप्ताह का समय दिया गया है।
क्या किया था नियमों का उल्लंघन
एक्साइज एंड डिपार्टमेंट के अफसरों को कई रेस्टोरेंट पर नियमों के विरुद्ध शराब दिए जाने की शिकायत मिल रही थी। इसमें रेस्टोरेंट्स पर एक के साथ एक फ्री ड्रिंक ऑफर की जा रही थी, जोकि एक्साइज नियमों की उल्लंघन है। इसपर विभाग ने दो सप्ताह पहले इन सभी रेस्टोरेंट्स और बार पर रेड की थी और इनके चालान काटे गए थे। इन सभी में एक पैग के बदले एक फ्री परोसी जा रही थी। जोकि एक्साइज के नियमों के विरूद्घ है।
Loading...