चंडीगढ़ एक्साइज पॉलिसी 2020 21 की घोषणा की
होटलों के रूम में बना सकेंगे मिनी बार
Arti Pandey
Chandigarh
यूटी प्रशासन ने 2020 21 की एक्साइज पॉलिसी की घोषणा कर दी है। शराब के दाम में 10 से 15 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की गई है। इसमें इंडियन फॉरेन लिकर पर हाई एंड ब्रांड्स को छोड़कर एक्साइज ड्यूटी दस प्रतिशत बढ़ाया गया है। इसके साथ ही प्रति बोतल गाय सेस लिया जाएगा। शराब के ठेकों के लाइसेंस ई टेंडरिंग से किए जाएंगे। वहीं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फाइव स्टार और उसके ऊपर कैटेगरी के होटलों में 24 घंटे शराब परोसे जाने की स्वीकृति दी गई है। साथ ही इन होटलों के कमरों में मिनी बार बना सकेंगे। इसके लिए अधिक लाइसेंस फीस देनी होगी। इसे 12 लाख से 15 लाख कर दिया गया है।
10 प्रतिशत रेवेन्यू बढ़ाने का लक्ष्य
नई एक्साइज पॉलिसी 2020 21 से प्रशासन को बीते वर्ष की तुलना में करीब 10 प्रतिशत रेवेन्यू की बढ़ोतरी की गई है। बीते वर्ष एकत्र हुए 617 करोड़ रुपए के जगह इस साल के लिए तय की गई एक्साइज पॉलिसी के तहत 680 करोड़ रुपए का रेवेन्यू लाने की कोशिश की गई है।
प्रति बोतल लगेगा गाय सेस
देशी शराब पर 5 रुपए प्रति बोतल, विदेशी शराब पर 10 रुपए प्रति बोतल, बीयर पर 5 रुपए प्रति बोतल संबंधित विभाग वसूलेगा। इसके बाद यह गाय शुल्क नगर निगम को सौंपा जाएगा।