ARTI PANDEY
कोरोना (COVID-19) के बढ़ते खतरे को देखते हुए कानपुर (KANPUR) में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं बाहर से आने वालों की निगरानी शुरू हो गई है। बस अड्डे व रेलवे स्टेशन पर टीमों ने चेकिंग चालू कर दी है। एयरपोर्ट पर संदिग्धों की निगरानी की जा रही है। बीते 24 घंटे में 607 लोगों की निगरानी कर रैंडम सैंपलिंग की गई।
पॉजिटिव न मिलने से राहत
राहत की बात रही कि कोई पॉजिटिव नहीं मिला। 210 बाहर से आने वालों की भी चेकिंग हुई। सीएमओ ने कोविड को लेकर रिव्यू किया। बस अड्डे व रेलवे स्टेशन समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों में चेकिंग होगी।
देनी होगी जानकारी
विदेश से आने वाले संदिग्धों की निगरानी एयरपोर्ट प्रशासन ने शुरू कर दी है। संदिग्ध मिलने पर उसे एयरपोर्ट पर ही रोका जाएगा। सीएमओ डॉ. आलोक रंजन (CMO Dr Alok Ranjan) के मुताबिक वैक्सीनेशन समेत अन्य तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं विदेश से आने वालों को भी सीएमओ कार्यालय में सूचना देनी होगी। सूचना के बाद उनकी जांच की जाएगी।
बूस्टर डोज लगवाने की डिमांड बढ़ी
कोरोना बढ़ा तो बूस्टर की उत्सुकता चीन में कोरोना रिटर्न को देखते हुए गुरुवार को शहरियों में वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने को लेकर उत्सुकता फिर से है। वैक्सीन का कोटा सीमित होने के कारण सिर्फ 36 लोगों को ही कोवैक्सीन लग सकी।
GSVM में कोविड ब्लॉक
सीएमओ डॉ.आलोक रंजन ने बताया कि अभी GSVM मेडिकल कॉलेज को ही कोविड विंग तैयार करने को कहा गया है। यह पहले चरण में 25 बेड का होगा। कोविड की आशंका को देखकर को दो दिन में तैयारियां पूरी करने के बाद हैलट में मॉकड्रिल होगी। न्यूरो साइंस सेंटर में भी कोविड वार्ड बनाया जाएगा।
घोषित 10 शत्रु संपत्तियों में से 5 कब्जेदारों को खाली करने का प्रशासन का नोटिस
KANPUR LITERATURE FESTIVAL : JAMTARA के खलनायक अमित सियाल
सपा विधायक इरफान सोलंकी और भाई रिजवान की जमानत याचिका खारिज
IMA WARN: विदेशी यात्रा से बचें- फौरन पहनें मास्क और…
अनियमितता के चलते विदेशी शराब की दुकान निरस्त
एसीएम कोर्ट में रिश्वत लेते पेशकार कर्मी का वीडियो वायरल
CORONA : मास्क लगाकर ही बाहर निकलें, प्रदेश में अलर्ट जारी