एमपी में जारी हुआ अलर्ट , फैल रहा है खतरनाक #Virus
देशभर में निपाह #Virus को लेकर चिंता बढ़ गई है। केरल में वायरस की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। तेजी से फैलते वायरस के प्रकोप से बचने के लिए मध्य प्रदेश सरकार भी अलर्ट हो गई है। एमपी में पशु विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
मध्य प्रदेश सरकार भी हो गई है अलर्ट
ऐसे इलाके जहां पर चमगादड़ हैं उन इलाकों की खास निगरानी के आदेश दिए गए हैं। यदि किसी चमगादड़ की मौत होती है तो उसे जल्द से जल्द डिस्पोज किया जाएगा।बता दें केरल में वायरस से अब तक 9 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। निपाह वायरस का असर अब लोगों की सेहत के अलावा सब्जी और फल मार्केट में भी दिखने लगा है। फल के जरिये वायरस फैलने की खबर आने के बाद लोगों में इस कदर खौफ है कि उन्होंने फल खरीदना बंद कर दिया है।