Aligarh News : दलालों से पटे आरटीओ कार्यालय एवं ट्रेनिंग सेंटर पर डीएम विशाख जी औचक निरीक्षण को पहुंचे। प्रशासनिक अमले को देखते ही वहां हडकंप मच गया।
Aligarh News : थाने में बेटे ने मां को जिंदा जलाया
कार्यालय के अंदर और बाहर मौजूद दलाल रफूचक्कर होने लगे। इस दौरान 12 लोगों को हिरासत में लिया गया। इनके पास से कई फर्जी कागजात मिले हैं। डीएम ने पकड़े गए दलालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
यूपी में शिक्षकों के डिजिटल अटेंडेंस पर रोक
RTE में एडमिशन न देने पर जीडी गोयनका स्कूल की छिनेगी मान्यता
DM VISHAKH JI ने बताया कि औचक निरीक्षण में कुछ लोग पकडे गए हैं। अफसरों को ठीक और समय से काम किए जाने का आदेश दिया गया है।
RTO कार्यालय के बाहर अराजक तत्वों का जमावड़ा रहता है। ये लोग आरटीओ कार्यालय परिसर के बाहर जनता को बहकाते हैं। अधिकारियों ने इन बिचौलियों के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्णय लिया। यहां डीएम विशाख जी के नेतृत्व में छापेमारी की गई।
सोनभद्र के नए DM बने IAS बद्रीनाथ सिंह
सावन में गोरखपुर से देवघर के लिए स्पेशल ट्रेन
इससे वहां खलबली मच गई। कुछ अराजक तत्व अपना बोरिया बिस्तर समेट कर भाग खड़े हुए। वहां 12 लोग पकड़ लिए गए, जिसमें छह लोग आरटीओ कार्यालय से एवं तीन लोग आईटीआई स्थित ड्राइविंग लाइसेंस ट्रेनिंग सेंटर से पकड़े गए हैं। पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है। आरटीओ कार्यालय और ट्रेनिंग सेंटर पर डीएम की छापेमारी में पकड़े गए 12 लोगों में एक बन्ना देवी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है, जिस पर कई मामले चल रहे हैं।