ALIGARH NEWS : अलीगढ़ में कस्बा गभाना की तहसील के सामने जनासभा स्थल यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पहुंच गए हैं। उनके साथ में मंत्री संदीप सिंह, अलीगढ़ सांसद प्रत्याशी सतीश गौतम, हाथरस सांसद प्रत्याशी अनूप वाल्मीकि, महापौर प्रशांत सिंघल, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह, रिषी पाल सिंह, विधायक, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा आदि मंच पर नजर आए। ALIGARH NEWS
UP मदरसा एक्ट रद्द करने के फैसले पर रोक
योगी सरकार ने खत्म की यूपी के 16 हजार मदरसों की मान्यता
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि हम राम को ही लाते नहीं हैं, जो बेटी और व्यापारी के लिए खतरा बनता है, उसका राम नाम सत्य भी करवा देते हैं। एक वोट गलत लोगों को जाता था, तो गुंडागर्दी, अराजकता फैलती थी। एक वोट मोदी (MODI) को दिया, तो उनकी गारंटी आपका भविष्य बना रही है। गन्रा बोना शुरू करो, चीनी मिल भी हम ही लेकर आ रहे हैं। भारत विकसित तब होगा, जब यूपी (UP) विकसित होगा, यूपी तब विकसित होगा, जब अलीगढ़ (ALIGARH) विकसित होगा। विकसित तब होगा, जब महालक्ष्मी का कमल यहां खिलेगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि 10 वर्ष के मोदी कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए 18वीं लोकसभा चुनाव की तैयारी में सब जुट गए हैं। यह पहला चुनाव होगा, जिसमें कयास लगाने की जरूरत नहीं, पहले से ही परिणाम तय है कि तीसरी बार मोदी सरकार। कोई हमारे साथ दो कदम चला है, हम कृतज्ञता प्रकट करने के लिए चार कदम चले हैं।
आरटीई आवेदन सत्यापन में लगाई गलत रिपोर्ट
भारत में पहली बार कानपुर मेडिकल कॉलेज में हुआ शोध
उन्होंने कहा कि आज मोदी के नेतृत्व में हम सब नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। गाजियाबाद से अलीगढ़ का सिक्स लैन मार्ग के बारे में आज से 10 साल पहले कोई सोच नहीं सकता था, पर अब यह हकीकत है। आज यूपी दंगा और कर्फयू से मुक्त है। कांवड़ यात्रा भी धूम धड़ाके से निकल रही है। उपद्रव के लिए जाना जाने वाला उत्तर प्रदेश आज उत्सव प्रदेश बन गया है। कही रामोत्सव, रंगोत्सव, देव दीपावती, दीपोत्सव, कृष्ण उत्सव है। अलीगढ़ में डिफेंस कॉरीडोर, राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी, अटल आवासीय विद्यालय के बारे में भी कोई नहीं सोचता था, जो अब है। हमने बरसाना और वृंदावन की होली को वर्ल्ड क्लास बना दिया। 500 वर्षों के बाद रामलला ने भी अयोध्या में होली खेली है।
उन्होंने कहा कि मोदी को तीसरा कार्यकाल दीजिए। सतीश गौतम बनकर गठबंधन पार्टियों के प्रतिनिधि बनकर घर-घर जाओ। विपक्ष को तो प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे, बार-बार बदले जा रहे हैं। 19 दिन के अंदर मोदी के प्रति कृतज्ञता के लिए काम करें। सतीश गौतम को पिछले दो बार की बढ़त को संयुक्त कर जिताएं। सब की आवाज हाथरस तक पहुंचनी चाहिए।
शराब की दुकान हटाने को लेकर हंगामा
इरफान सोलंकी आगजनी केस में फैसला 6 अप्रैल को आएगा
घर वालों को आयकर विभाग में नौकरी की बात बोल खरीद ली कार
अरबपति सेलेब्स का हुआ एलान, ये स्टार सबसे अमीर