DELHI
JAIHINDTIMES लगातार ऐसी गलत सूचनाओं की सच्चाई आपके सामने लाने की कोशिश करता रहता है
बीते साल कोरोना (CORONA) संक्रमण के चलते पूरे देश में लाकडाउन (LOCKDOWN) कर दिया गया था। केंद्र सरकार की ओर सब कुछ बंद किए जाने का आदेश जारी किया गया था। जिसके बाद से ट्रेन (TRAINS) के संचालन को भी रोक दिया गया था। लाकडाउन में कुछ राहत देते हुए रेल मंत्रालय की ओर से कोविड स्पेशल ट्रेन चलना शुरू हुई थी। इसके बाद मंत्रालय ने कुछ ही रेल का संचालन किया है। वहीं देश में भ्रम फैलाने को लेकर सोशल मीडिया में लगातार कुछ गलत पोस्ट शेयर किया जा रहा है। इस वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेल (INDIAN RAILWAY) द्वारा 1 अप्रैल 2021 से सभी ट्रेन शुरू की जाएंगी।
#HIMACHALPRADESH में भूकंप के झटके #MAGHPURNIMA : कब है माघ पूर्णिमा, जानें… #KANPURNEWS : आईपीएस भानु भास्कर ने संभाला एडीजी जोन का पद #UTTARPRADESH : पुलिस के बर्खास्त सिपाही ने कहा, लगातार करूंगा हत्याएं
वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेल द्वारा 1 अप्रैल 2021 से सभी ट्रेन शुरू की जाएंगी। In a news, it is being claimed that Indian Railways will start all trains from 1 April 2021. इस वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए JAIHINDTIMES की टीम ने जानकारी एकत्र करना शुरू की जिसमें यह पोस्ट फर्जी पाया गया।
पीएम का हिन्दू राष्ट्र पर यूपी सीएम को लिखे लेटर की सच्चाई अखबार में निजी कंपनी के रेलवे में नौकरी देने का विज्ञापन #PMMODI ने टैक्सपेयर्स को लेकर की नई घोषणा भारत सरकार खेती में यूरिया UREA का उपयोग बंद करने वाली है!
#PIBFactCheck यह दावा फ़र्ज़ी है। @RailMinIndia ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। This claim is fake.@RailMinIndia Has not made any such announcement.