RAHUL PANDEY
प्रशासन अब सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के साथ जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। पिपौरी में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के साथ उन लेखपाल और कानूनगों की जानकारी जुटाने में प्रशासनिक टीम लगा दी गई है। पिपौरी गांव में 5 बीघे जमीन पर कब्जा करने वाले करीब 100 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। मकान बना चुके लोगों के खिलाफ धारा 67 का मुकदमा दर्ज होगा और जिन लोगों ने बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा कर रखा उनपर बुल्डोजर चलाकर खाली कराया जाएगा। जिन लेखपालों ने पट्टे किए उनकी फाइल खंगाली जा रही है। उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।
एसडीएम अभिनव गोपाल ने बताया कि सरकारी जमीन पर पट्टा करने में लेखपालों की भूमिका रही है। उस समय कौन लेखपाल रहा उनके नाम तलासे जा रहे हैं। साथ ही जमीन पर जिन लोगों ने मकान बना लिए हैं उनके खिलाफ धारा 67 का मुकदमा होगा और जिन लोगों ने बाउंड्रीवाल बनायी है उन्हे गिराया जाएगा।
कोरोना वायरस से सम्बंधित पोस्ट करने को दण्डनीय अपराध घोषित !
#CORONA : रात 12 बजे से 7 दिन तक भारत बंद रखने का फैसला !
सपा विधायक इरफान सोलंकी की दो मामलों में कोर्ट में पेशी, रिमांड पर भेजा
दही-गुड़ खाने से वजन कम होने के साथ मिलेंगे ये फायदे
मेहरबान सिंह पुरवा के पिपौरी गांव में एक के बाद एक सरकारी जमीन पर कब्जे के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले माह जिला प्रसाशन ने 63.414 बीघा जमीन 47 साल बाद खाली करायी थी। शिकायत के बाद जांच हुई और कब्जे हटाए गए। सभी पट्टों को निरस्त कर जमीन को राजस्व अभिलेखों में दर्ज कर प्रशासन ने अपना कब्जा लिया था। वहीं बीते दो सप्ताह पहले पिपौरी का मजरा बनपुरवा में सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बनाने की शिकायत हुई थी।
एसडीएम अभिनव गोपाल ने जब टीम गठित कर जमीन की जांच करायी तो वह लकड़ी जलाने के नाम पर खतौनी में दर्ज थी। जिसपर करीब 20 वर्ष पहले पट्टे कर दिए गए थे। ये खेल सब लेखपालों की मिलीभगत से किया गया। नायब तहसीलदारों की टीम बीते मंगलवार को जमीन पर कब्जे हटाने पहुंची तो वहां के लोगों ने विरोध कर दिया। महिलाएं बुल्डोजर के आगे लेट गयीं। अधिकारियों से काफी झड़प हुई इसके बाद टीम को उल्टे पांव वापस होना पड़ा। जमीन को खाली कराने के लिए जिला प्रशासन नई रणनीति बना रहा है। करीब 20 से अधिक मकानों की बाउंड्री गिराईं जाएंगी। इसके लिए भारी फोर्स की व्यवस्था की जा रही है। विरोध करने वालों पर कार्रवाई होगी।
मनोरोगी गुस्सैल पत्नी के साथ जीवन बिताना पति के लिए आजीवन यातना