Amarnath Pigeon Mystery: अमरनाथ धाम भगवान शिव को समर्पित है। पहले के समय में अमरनाथ गुफा को अमरेश्वर नाम से जाना था। Amarnath Pigeon Mystery
रिसर्च के अनुसार सत्यानाशी पौधे का यूं करें सेवन
दिखने लगें अगर ये संकेत तो तुरंत ले डॉक्टर से
कहा जाता है ‘बाबा बर्फानी (‘It is called ‘Baba Barfani’)
इस पवित्र स्थल पर बर्फ के शिवलिंग बनने से ‘बाबा बर्फानी’ भी कहा जाता है। यह धाम 51 शक्तिपीठों में शामिल है। धार्मिक मान्यता है कि जो व्यक्ति अमरनाथ गुफा (cave mystery) में विराजमान बाबा बर्फानी के दर्शन करता है उसे मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है।
सुनाई थी अमर होने की कथा
अमरनाथ गुफा में शिव जी ने मां पार्वती को अमर होने की कथा सुनाई थी। कबूतर (Amarnath pigeons) का एक जोड़ा भी मौजूद है, जिसके श्रद्धालु दर्शन कर अपने आपको भाग्यवान मानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं अमरनाथ गुफा में विराजमान इस कबूतर (divine birds) के जोड़े के रहस्य के बारे में। अगर नहीं पता, तो ऐसे में चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे इस विषय से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।
वजन घटाने के लिए फायदेमंद हो सकता है प्याज
अमरनाथ गुफा का रहस्य (Mystery of Amarnath Cave)
पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान शिव ने एक बार मां पार्वती को मोक्ष की प्राप्ति के लिए रास्ता दिखाया था। ऐसे में शंकर और मां पार्वती के बीच एक बात को लेकर बातचीत हुई।
मां पार्वती ने महादेव से मोक्ष का रास्ता जानने के लिए उत्सुकता जाहिर की । ऐसे में महादेव ने उनकी बात को माना और देवी पार्वती को एकांत जगह यानी अमरनाथ गुफा में ले गए, जहां और कोई अमृतज्ञान की कथा न सुन सके। जब शिव जी पार्वती को अमृतज्ञान की कथा सुना रहे थे, तो वहां पर मौजूद कबूतर के जोड़े ने भी अमृतज्ञान की कथा सुनी।
कथा को सुनने के बाद कबूतर को जोड़ा अमर हो गया और आज के समय में भी में कबूतर को जोड़ा गुफा में मौजूद है, जिसके श्रद्धालु दर्शन का लाभ उठाते हैं। ऐसा माना जाता है कि अमरनाथ गुफा में शिवलिंग के दर्शन करने के बाद कबूतर के जोड़े का दर्शन करना बेहद शुभ माना जाता है।
कब से शुरू होगी यात्रा? (Amarnath Yatra 2025 Opening Date)
हर साल अमरनाथ यात्रा की शुरू होती है। इस साल अमरनाथ की शुरुआत 25 जून से होगी और वहीं यात्रा का समापन 09 अगस्त को होगा। हर साल इस यात्रा की शुरुआत के लिए शिव भक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं। यात्रा के दौरान बेहद नजारा देखने को मिलता है।
फायदे कर देंगे हैरान! खून की गंदगी को खींच निकालेगा बाहर…
शरीर में दिखें ये लक्षण, तो हो जाएं सावधान!
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। JAIHINDTIMES इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है।