Advertisements
#AmarSingh का मुलायम पर तंज
समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता #AmarSingh ने उद्योगपतियों और नेताओं के बीच रिश्ते को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तंज को जायज बताया है. अमर सिंह ने कहा, ‘पीएम मोदी ने उद्योगपतियों को लेकर जो बात कही है, वह बिल्कुल ठीक कही है. मोदी जो काम करते हैं खुलकर करते हैं. दूसरों की तरह नहीं जिन्हें उद्योगपतियों से समर्थन तो चाहिए, लेकिन अंधेरों में और लोगों को पता ना चले.’
उजाले में मिलने से डरते हैं
- पूर्व सपा नेता ने कहा, ‘मुलायम सिंह को अमर सिंह से मिलना जरूरी है, लेकिन वह अंधेरे में मिलेंगे क्योंकि, अगर उजाले में मिलेंगे तो रामगोपाल और उनके पुत्र अखिलेश नाराज हो जाएंगे.
- राजनीति में ऐसा नहीं चलता.’ अमर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का बयान आज की राजनीति पर फिट बैठता है कि उद्योगपतियों के साथ फोटो खिंचवाने में लोगों को तकलीफ है, लेकिन घरों में दंडवत करने में नहीं.
- भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के सवाल पर अमर सिंह ने साफ कर दिया कि इसका फैसला अमित शाह को करना है.
- उन्होंने कहा, ‘मैं बीजेपी में जाऊंगा या नहीं यह अमित शाह तय करेंगे या मैं करूंगा.
- यह कोई और नहीं तय करेगा. मैं बीजेपी में जाऊं या नहीं जाऊं, लेकिन मैं मोदी का प्रशंसक हूं और रहूंगा.’
Loading...