RAHUL PANDEY
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपना लेटेस्ट ब्लॉग फैंस के साथ शेयर किया है और बताया है कि उन्होंने ‘कमला पसंद’ के साथ अपने करार को खत्म कर दिया है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बताया कि मैंने पान मसाला ब्रांड कमला पसंद के साथ अनुबंध समाप्त कर दिया है। फीस वापस लौटा दी है। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह सरोगेट विज्ञापन के अंतर्गत आता है। बता दें, बिग बी ने यह कदम विज्ञापन के ऑन एयर होने के कुछ समय बाद ही उठाया।
From the office of Mr Amitabh Bachchan :
“ Kamala Pasand” … a few days after the commercial was aired , Mr Bachchan contacted the brand and stepped out of it last week .
Upon checking why this sudden move – it was revealed that when Mr Bachchan became associated with the brand , he wasn’t aware that it falls under surrogate advertising –
Mr Bachchan has terminated the contract with the Brand, has written to them his termination and has returned the money received for the promotion .. “
अमिताभ बच्चन ने जब से कमला पसंद पान मसाला का विज्ञापन किया था, उसके बाद से ही उन्हें जमकर ट्रोल किया था, हालांकि बाद में अमिताभ बच्चन ने खुद इस विज्ञापन को करने की वजह बताई थी। उन्होंने कहा था- ‘मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। हां यदि व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है। अब आपको ये लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था, लेकिन इसको करने से, हां मुझे भी धनराशि मिलती है।’
#KANPURNEWS : मनीष हत्याकांड में फरार पुलिस कर्मियों पर इनाम की राशि बढ़ाकर हुई एक लाख #UTTARPRADESH में गहराया बिजली संकट, #CMYOGI ने लिखी पीएम को लिखी चिट्ठी #UTTARPRADESH : मनीष गुप्ता के हत्यारे इंस्पेक्टर जेएन सिंह और दरोगा अक्षय मिश्रा गिरफ्तार
अमिताभ का विज्ञापन देख कई यूजर्स ने लिखा था, अमिताभ बच्चन आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। सर आप करोड़ों लोगों के लिए एक आदर्श उदाहरण हैं, करोड़ों लोग आपसे प्रेरित होते हैं। लेकिन आप इस पान मसाले को बढ़ावा देकर समाज में गलत संदेश भेज रहे हैं। आपको इस विज्ञापन में देखकर मैं हैरान रह गया था। अब फैंस बिग बी के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं।
#SUPREMECOURT की UP सरकार को फटकार, कहा… आर्यन खान को नहीं मिली जमानत, अब सेशन कोर्ट में की जाएगी अपील झाँसी डीएम के खिलाफ केस दर्ज करने से पुलिस का इंकार, पीड़ित पत्रकार ने की निष्पक्ष जांच की मांग
इससे पहले नेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर इराडिकेशन ऑफ टोबैको के अध्यक्ष डॉ. शेखर साल्कर ने अमिताभ बच्चन को खुला पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने कहा था कि मेडिकल रिसर्च से पता चला है कि तंबाकू और पान मसाला जैसे पदार्थ व्यक्ति, खासकर युवाओं के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अमिताभ बच्चन पोलियो कैंपेन के सरकारी ब्रांड एम्बेसडर हैं। ऐसे में उन्हें पान मसाला कमला पसंद जैसे पदार्थों के विज्ञापन से हट जाना चाहिए।