#AmitShah के ‘कुत्ता-बिल्ली’ वाले बयान पर भड़का विपक्ष
AGENCY
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष #AmitShah के विपक्षी पार्टियों के बारे में दिए गए ‘सांप, कुत्ते, बिल्ली’ वाले बयान पर तृणमूल कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया की है। तृणमूल के राज्य सभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने एक ट्वीट कर कहाÞजानवरों के उदाहरण वाली ऐसी घिनौनी भाषा का इस्तेमाल किया गया, इसमें कोई शक नहीं कि हम राजनीतिक तौर पर प्रतिद्वंदी हैं लेकिन क्या हम सत्तारूढ़ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से ऐसी भाषा के इस्तेमाल की उम्मीद कर सकते हैं, काफी कुछ पूछा जाना है।
#AmitShah ने अपने बयान पर दी सफाई
- इस बीच शाह ने विरोधी दलों के बारे में सांप, नेवला, कुत्ते और बिल्ली जैसे शब्दों का इस्तेमाल किए जाने पर सफाई देते हुए कहा था
- समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और तेलुगू देशम पार्टी की विचारधारा कतई नहीं मिलती है लेकिन मोदी के डर से ये सभी पार्टियां मिल कर एक हो रही हैं।
- मैने बाढ़ के चढ़ते पानी के कारण सांप, नेवला, कुत्ते और बिल्ली का उदाहरण दिया था।