Advertisements
आवश्यक सामग्री
-
- पनीर 200 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ)
-
- हरे मटर आधा कप
-
- एक हरी शिमला मिर्च, लंबे टुकड़ों में काट लें
-
- 2 टमाटर छोटे टुकड़ों में काट लें
-
- हरा धनिया, बरीक की हुई
-
- हल्दी पाउडर एक चौथाई छोटा चम्मच
-
- लाल मिर्च पाउडर आधा छोटा चम्मच
-
- धनिया पाउडर आधा छोटा चम्मच
-
- अदरक का पेस्ट आधा छोटा चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)
-
- जीरा एक चौथाई छोटा चम्मच
-
-
- सेंधा नमक स्वादानुसार
-
- तेल 2 बड़े चम्मच
-
विधि
- सबसे पहले मीडियम आंच पर एक कड़ाही में तेल गरम होने के लिए रखें.
- जैसे ही तेल गरम हो जाए तो इसमें जीरा डालकर तड़काएं.
- जीरा के तड़कते ही इसमें मटर, टमाटर, अदरक, शिमला मिर्च डालकर 2 मिनट तक चलाते हुए भूनें.
- अब इसमें पनीर , हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करते हुए भूनें.
- जब सारे मसाले भुने जाएं तो इसमें नमक और धनियापत्ती डालकर मिलाकर आंच बंद कर दें.
- तैयार है व्रत स्पेशल पनीर भुर्जी की सब्जी. इसे व्रत में फलाहार के साथ खाएं.
Loading...