लाखों के बारदाने और अनाज समेत एक ट्रक स्वाहा !
Arti Pandey
Chandigarh
अम्बाला शहर की नई अनाज मंडी के एक शैड में आज तड़के लगी भीषण आग में लाखों का बारदाना और अनाज समेत एक ट्रक जलकर स्वाहाहो गया । अम्बाला समेत अनेक नगरों से बुलाई गई दो दर्जन के करीब दमकल की गाड़ियों के अनगिनत चक्करों के साथ करीब 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।
अम्बाला छावनी फायर ब्रिगेड के फायर अफसर अमर सिंह और लीडिंग फायर मैन दलीप कुमार के अनुसार आज तड़के 4 बजकर 19 मिनट पर उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम से इस आग की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही अम्बाला शहर से 4 और अम्बाला कैंट से 2 दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई। लेकिन आग का विकराल रूप देखने के बाद अम्बाला के समीपवर्ती पंचकूला, कुरूक्षेत्र, पेहवा, कैथल, नारायणगढ़, डेराबस्सी, आर्मी फायर सर्विस और शाहबाद के फायर स्टेशनों को सूचना भेजकर दमकल गाड़िया मंगाई गई। आज बाद दोपहर करीब 2 बजे 20 से अधिक दमकल गाड़ियों के 100 से अधिक चक्कर लगने के बाद आग पर काबू पाया गया । मिली जानकारी के मुताबिक इस शैड के नीचे बारदाने की 30 हजार से अधिक बोरियों के अलावा, गेहूं और मक्का अनाज की बाेरियां भी रखी हुई थी और इसी जगह एक खाली ट्रक भी खड़ा किया हुआ था।
फिलहाल आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। लेकिन आग लगने की किसी अन्य संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद होकर स्थिती पर कड़ी निगरानी रखे हुए है। गनीमत यह रही कि इस आग में कोई मानवीय क्षति नहीं हुई। अक्सर बारदाने और अनाज की बाेरियों पर पल्लेदार तथा मजदूर लेटकर आराम करते नजर आते हैं लेकिन सौभगयवश अग्निकांड के समय वहां किसी भी इंसान के होने या रहने की सूचना नहीं मिल पाई है।