Anantnag Encounter: कश्मीर में पिछले 3 दिनों में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में आर्मी और पुलिस के 3 अफसर शहीद हो गए। एक अन्य जवान लापता है। दरअसल, अनंतनाग (Anantnag Encounter) जिले के गाडोल में 3 से 4 आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सेना और पुलिस ने मंगलवार शाम संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था। रात होने पर ऑपरेशन रोक दिया गया था। Anantnag Encounter
पुलिस हेडक्वॉर्टर पर हेलिकॉप्टर से उतरे कमांडो
BIG ACTION BY KDA VICE PRESIDENT VISAKH JI
सेना के कमांडिंग अफसर शहीद हुए..(Anantnag Encounter)
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag Encounter) में बुधवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल ‘आरआर’ के कमांडिंग अफसर (कर्नल) मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए हैं। साल 2020 के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहली घटना है, जिसमें सेना के कमांडिंग अफसर शहीद हुए हैं। अनंतनाग जिले के कोकेरनाग क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई है। गाडोले इलाके में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई घंटे तक फायरिंग चलती रही। मंगलवार को राजौरी के दूर-दराज नारला क्षेत्र में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरु हुई थी, जो दूसरे दिन जारी रही। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। उसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया। पुलिस के तीन अधिकारी भी घायल हुए हैं। इस साल अभी तक जम्मू-कश्मीर में लगभग 40 आतंकी सुरक्षा बलों की गोली का निशाना बने हैं। इनमें 30 आतंकी पाकिस्तान से आए थे और बाकी स्थानीय आतंकी थे।
डंपर से भिड़ी पिकअप, चार की मौत
UP T20: लीग की चारों सेमीफाइनिलिस्ट तय
मनप्रीत मोहाली के और मेजर आशीष पानीपत और भट कश्मीर के बडगाम के रहने वाले थे। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े प्रतिबंधित रेजिस्टेंट फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
अनंतनाग एनकाउंटर (Anantnag Encounter)
अनंतनाग एनकाउंटर में शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक के शव श्रीनगर में सेना के 92 बेस अस्पताल लाए गए हैं। पुलिस के मुताबिक अनंतनाग में लश्कर के 2 आतंकी छिपे हैं, जिन्हें सेना ने घेर लिया है। इनमें से एक नागम कोकरनाग का रहने वाला उजैर खान है। जो पिछले साल जुलाई में लश्कर से जुड़ा था।
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा- (Anantnag Encounter)
जब तक पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं करेंगे, वे सोचेंगे कि सब नॉर्मल है। बॉलीवुड वाले आ जाएंगे, क्रिकेट खेलने वाले आ जाएंगे। अगर उस पर दबाव डालना है तो उसे अलग-थलग करना होगा।
नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला बोले- (Anantnag Encounter)
सरकार रोज चिल्लाती है, आतंकवाद खत्म हो गया। अब मुझे बताओ, क्या वाकई खत्म हो गया? शांति लड़ाई से हासिल नहीं की जा सकती, यह बातचीत से आ सकती है।
SC का पटाखों पर लगे बैन को हटाने से इनकार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
कुलगाम में भी इन्हीं आतंकियों ने सेना को निशाना बनाया था(Anantnag Encounter)
अफसरों का मानना है कि ये वही आतंकी हैं, जिनसे 4 अगस्त को कुलगाम के जंगल में मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए थे। कश्मीर में पिछले तीन साल में यह सबसे बड़ा हमला है। इससे पहले इससे पहले कश्मीर के हंदवाड़ा में 30 मार्च 2020 को 18 घंटे चले हमले में कर्नल, मेजर और सब-इंस्पेक्टर समेत पांच अफसर शहीद हुए थे।
शहीद DSP हुमायूं भट त्राल के रहने वाले थे, पिछ्ले साल शादी हुई थी(Anantnag Encounter)
DSP हुमायूं भट को बुधवार रात बड़गाम जिले में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और DGP दिलबाग सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। हुमायूं दक्षिण कश्मीर के त्राल के रहने वाले थे। उनकी पिछले साल ही शादी हुई थी। उनका 2 महीने का बेटा है।
बेटी के बर्थडे पर करेंगे गृह प्रवेश(Anantnag Encounter)
शहीद मेजर आशीष धौंचक हरियाणा के पानीपत जिले के रहने वाले थे। उनका पार्थिव शरीर गुरुवार दोपहर बाद तक पैतृक गांव बिंझौल लाए जाने की संभावना है। तीन बहनों के इकलौते भाई के शहीद होने पर गांव में मातम पसरा है। आशीष के पिता लालचंद NFL से रिटायरमेंट के बाद सेक्टर-7 में किराए के मकान में रहते हैं।
आखिरी बार बहनोई से बात हुई थी(Anantnag Encounter)
न्यू चंडीगढ़ के गांव भड़ोजिया के रहने वाले कर्नल मनप्रीत सिंह के पिता स्वर्गीय लखबीर सिंह भी आर्मी में सैनिक थे। शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह को 2 साल पहले सेना ने सेना पुरस्कार से सम्मानित किया था। उनका पार्थिव शरीर गुरुवार शाम 4 बजे तक आने की उम्मीद है। अगर देर होती है, तो मनप्रीत का अंतिम संस्कार शुक्रवार को होगा। कर्नल मनप्रीत सिंह शादीशुदा थे। उनके दो भाई और एक बहन है। कर्नल के परिवार में एक 7 साल का बेटा कबीर सिंह और ढाई साल की बेटी बानी है। मनप्रीत के बहनोई वीरेंद्र गिल ने कहा कि उनसे आखिरी बार सुबह 6:45 बजे बात हुई थी। तब उन्होंने कहा था कि वह बाद में बात करेंगे। पिछले साल, उन्हें सेना मेडल से मिला था।