‘किसी का ठीकरा किसी पर फूटा’, दरअसल पत्रकार वार्ता के दौरान एक पत्रकार ने जेके कैंसर अस्पताल (JK Cancer Hospital) की अव्यवस्था पर सवाल उठाया। कहा कि बदत्तर हालत में अस्पताल है और वहां के डायरेक्टर फोन तक नहीं उठाते।
कुछ लोग हाथों में संविधान लेकर ठगी करने निकले हैं : प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय
तभी एक नेता ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM Medical College) के प्रिंसिपल का नाम ले लिया। प्रभारी मंत्री ने उनको फोन मिलाने का आदेश दिया। इसके बाद जेके कैंसर अस्पताल के डायरेक्टर की नाराजगी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पर निकली।
सरकारी डॉक्टर के प्राइवेट प्रैक्टिस पर शासन सख्त
हैलट अस्पताल में आई बैंक का उद्घाटन, एक करोड़ की लागत से आई आधुनिक मशीन
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने GSVM Medical College के प्राचार्य प्रो. संजय काला को फोन पर जमकर फटकार लगाई। कहा, आप जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों का भी फोन नहीं उठाते हैं। गलत बात है। अगर कहीं व्यस्त हैं तो बैक-कॉल जरूर किया करें। दोबारा शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को जिला प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सरसैयाघाट स्थित नवीन सभागार में प्रेसवार्ता कर विभिन्न उपलब्धियों को गिनाया। प्रेसवार्ता के बाद भाजपा दक्षिण के जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने प्रभारी मंत्री से कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नजरअंदाज करते हैं। जिससे क्षेत्र के जरूरतमंद को इलाज दिलाने में काफी असुविधा होती है।
यह सुनते ही प्रभारी मंत्री ने शिवराम सिंह से डॉ. काला को फोन मिलाने को कहा। फोन व्यस्त जा रहा था। शिवराम सिंह ने पुरानी कॉल डिटेल और व्हाट्सएप पर किए गए मैसेज भी दिखाए। तभी पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने भी फोन मिलाया। व्यस्त टोन पर मिलने पर फोन काट दिया। हालांकि एक मिनट बाद ही डॉ. संजय काला का बैक-कॉल आ गया तो उन्होंने बात कराई। प्रभारी मंत्री ने डॉ. काला को सख्त हिदायत दी कि इलाज में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिले के जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारियों का फोन अवश्य उठाएं। व्यस्त होने पर कॉल-बैक जरूर करें, शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
ATM से पैसा निकालने, बैलेंस चेक करने पर अब ज्यादा लगेगा चार्ज
जनसेवक ने खुद की बढाई 24 प्रतिशत सैलरी