दिल्ली में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown) के एलान के बाद शहर की शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। दरअसल, बुधवार (21 अप्रैल) को रामनवमी के चलते दिल्ली में ड्राइ डे है और फिर लॉकडाउन (Lockdown) के कारण शराब की दुकानें बंद रहेंगीं। ऐसे में सोमवार दोपहर में जैसे ही सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने लॉकडाउन (Lockdown) का एलान किया तो दिल्ली में शराब की दुकानों के बाहर जगह-जगह लंबी कतारें दिखीं।
शारीरिक नियमों की उड़ीं धज्जियां
दिल्ली के लाजपतनगर, लक्ष्मी नगर, जहांगीरपुरी समेत तमाम इलाकों में शराब की दुकानों बेतहाशा भीड़ जुटी हुई है। इस दौरान लाइन में लगने वाले शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते नजर आए।