Ashtami and Navami 2024 Date : हिंदुओं के लिए चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri 2024) का विशेष महत्व है। नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की विशेष पूजा की जाती है। फल की प्राप्ति के लिए भी व्रत किया जाता है। Ashtami and Navami 2024 Date
नवरात्र के अंतिम दिन हवन करके कन्या पूजन किया जाता है। इस बार चैत्र नवरात्र 09 अप्रैल से शुरू होकर 17 अप्रैल को समाप्त होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि चैत्र नवरात्र में महाष्टमी और महानवमी की डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में। Ashtami and Navami 2024 Date
चैत्र नवरात्र पर बन रहे हैं एक नहीं कई शुभ योग
चैत्र नवरात्रि का आध्यात्मिक और ज्योतिषीय महत्व भी, जानें…
कब मनाए जाएंगे चैत्र और शारदीय नवरात्र? जाने
चैत्र नवरात्र 2024 अष्टमी डेट (Chaitra Navratri 2024 Ashtami Date)
चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि को महाष्टमी मनाई जाती है। चैत्र नवरात्र में महाष्टमी तिथि की शुरुआत 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से होगी और इसका समापन 16 अप्रैल को दोपहर 01 बजकर 23 मिनट पर होगा। ऐसे में महाष्टमी 16 अप्रैल को मनाई जाएगी।
RAM NAVAMI 2024 : रामनवमी पर इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा
चैत्र नवरात्र 2024 नवमी डेट (Chaitra Navratri 2024 Navami Date)
पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि की शुरुआत 16 अप्रैल को दोपहर 01 बजकर 23 मिनट से होगी और इसका समापन 17 अप्रैल को दोपहर 03 बजकर 14 मिनट पर होगा। ऐसे में महानवमी 17 अप्रैल को मनाई जाएगी।
चैत्र नवरात्र 2024 डेट (Chaitra Navratri 2024 Start And End Date)
चैत्र महीने की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 08 अप्रैल को रात्रि 11 बजकर 51 मिनट पर होगी और इस तिथि का समापन 09 अप्रैल को रात्रि 08 बजकर 29 मिनट पर होगा। ऐसे में चैत्र नवरात्र की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी और 17 अप्रैल को समापन होगा।
इस दिन लगने जा रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण
इस मुहूर्त में करें घटस्थापना (Chaitra Navratri 2024 Ghatasthapana Muhurat)
ज्योतिषियों की मानें तो 09 अप्रैल को घटस्थापना समय प्रातः काल 06 बजकर 02 मिनट से लेकर 10 बजकर 16 मिनट तक है। इस समय में घटस्थापना कर सकते हैं। इसके अलावा 11 बजकर 57 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 48 मिनट के बीच अभिजीत मुहूर्त में भी घटस्थापना कर सकते हैं।
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।