Asmita Patel News: सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने एक बार फिर से शेयर मार्केट में धांधली करने वालों पर नकेल कसी है. Asmita Patel News
DM जितेंद्र प्रताप सिंह ने जनसुनवाई में दिया जन्मदिन का अनमोल तोहफा
54 करोड़ रुपये जब्त
सेबी ने अस्मिता जितेंद्र पटेल नाम की Youtuber पर बैन लगा दिया है. आरोप है कि बिना रजिस्ट्रेशन के लोगों को यूट्यूब पर न केवल शेयर मार्केट के टिप्स दे रही थी, बल्कि एक वेबसाइट पर अपने कोर्स भी बेचती थी। इससे उन्होंने 104 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। सेबी ने कार्रवाई करते हुए 54 करोड़ रुपये जब्त कर लिए हैं।
IGRS में गिरी रैंकिंग की गाज अफसरों पर, नगर आयुक्त को तल्ख लेटर भेजा
दो शिक्षक बर्खास्त, सेवा नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई
SEBI ने जारी किया नोटिस
सेबी ने अस्मिता पटेल और पति जितेश जेतलाल पटेल और अन्य चार संस्थाओं को निवेश की सलाह देने और रिसर्च की सर्विस प्रोवाइड करने से बैन कर दिया है. सेबी ने उनकी कंपनी पर स्पष्टीकरण मांगा है कि उन पर बैन क्यों न लगाया जाए. अगर वह इसका ठीक जवाब नहीं दे पाते हैं, तो उनके खिलाफ आगे और कड़ी कार्रवाई हो सकती है.
शिक्षा की आड़ में किया घोटाला
रिपोर्ट के मुताबिक, अस्मिता पटेल ग्लोबल स्कूल ऑफ ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड प्लेटफॉर्म चलाती हैं और वहां पर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के बारे में सिखाया जाता है. लेकिन, एजुकेशन चैनल के बैनर तले उन्होंने 104 करोड़ से ज्यादा का घोटाला कर दिया. सेबी ने अपनी जांच में पाया कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर Lets Make India Trade (LMIT), Masters in Price Action Trading (MPAT) और Options Multiplier (OM) जैसे पेड कोर्स चलाती थी और उन कोर्स में ट्रेडिंग सिखाने के साथ मार्केट में निवेश की सलाह भी दी जा रही थी. इस बात का खुलासा उनके प्लेटफॉर्म से जुड़े कुछ शिक्षकों ने ही किया.
SGPGI निदेशक को मिला 3 साल का एक्सटेंशन, प्रो.आरके धीमन बने रहेंगे निदेशक
रीजेंसी अस्पताल पर विधायक के लगाए आरोपों की जांच करेगी प्रशासनिक टीम
सेबी ने जांच में पाया कि वह ट्रेडिंग सिखाने के नाम पर बकायदा कुछ चुनिंदा शेयरों को खरीदने के लिए कहा जाता था. मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के माध्यम से शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह दी जाती थी. यही नहीं, अस्मिता उनसे जुड़े निवेशकों का खास ब्रोकरेज फर्म में अकाउंट भी खुलवाती थीं.