ANURAG DWIVEDI
कानपुर से दिल्ली होते हुए जम्मू जा रहे चोरी-छिपे 6 रोहिंग्या (Rohingya), एक बांग्लादेशी (Bangladeshi) समेत आठ लोगों को कानपुर (KANPUR) के बस अड्डा झकरकटी से एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड (ATS) ने अरेस्ट किया है। एटीएस (ATS) ने अरेस्टिंग के बाद इन सभी के खिलाफ लखनऊ गोमती नगर एटीएस थाने में एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। भारत में चोरी छिपे भारी संख्या में रोहिंग्या (Rohingya) को घुसपैठ कराने का इनपुट मिला है। जल्द ही एटीएस (ATS) पूरे मामले में बड़ी कार्रवाई कर सकती है। यह सभी अवैध रूप से भारत में रहने के लिए दाखिल हुए थे।
साइबर ठग ऑनलाइन बेच रहे फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
KANPUR NIKAY ELECTION : चार रंगों से होगा चुनाव
चोरी मैगजीन के गोलमाल में सिपाही निलंबित, पढें पूरा मामला
इनपुट मिला था
एटीएस (ATS) के इंस्पेक्टर चैंपियन लाल और दरोगा रत्नेश कुमार यादव को इनपुट मिला था कि रोहिंग्या (Rohingya) भारत में चोरी-छिपे घुस रहे हैं। कानपुर से होते हुए दिल्ली से जम्मू रोहिंग्यों (Rohingya) का एक जत्था जा रहा है। इनपुट मिलते ही लखनऊ एटीएस टीम ने झकरकटी बस अड्डे और आसपास पर जाल बिछा दिया था। कुछ की बोली-भाषा और गतिविधियां संदिग्ध देखकर एटीएस की टीम ने 7 रोहिंग्या समेत आठ लोगों को बस अड्डे से अरेस्ट कर लिया।
भारत में घुसपैठ कराने का ठेका लिया
एटीएस (ATS) की टीम अब इन सभी से पूछताछ कर घुसपैठ कराने वाले गैंग का खुलासा करने के लिए पूछताछ कर रही है। पूछताछ में सामने आया कि त्रिपुरा के रंगाउटी कैलाशहर उन्नाकोटी निवासी सुबीर सब्दाकार इन्हें अपने साथ लेकर जम्मू जा रहा था। सुबीर ने इन्हें बांग्लादेश से चोरी छिपे भारत में घुसपैठ कराने का ठेका लिया था। कानपुर होते हुए दिल्ली के रास्ते जम्मू जा रहा था।
11980 रुपए बरामद
एटीएस (ATS) इंस्पेक्टर चैम्पियन लाल ने वादी बनकर पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जम्मू कश्मीर के बाद बांग्लादेशियों की क्या योजना थी इसका खुलासा एटीएस की विवेचना में होगा। एटीएस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद इसकी विवेचना इंस्पेक्टर एटीएस अरविंद पांडेय को सौंपी है। विवेचना में इस मामले में और तथ्य सामने आएंगे। इन सभी के पास से कूटरचित पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आयुष्मान कार्ड, दो डेबिट कार्ड, चार मोबाइल फोन, एक ई-श्रम कार्ड, चार आधार कार्ड, दो डेबिट कार्ड, बांग्लादेश के दो यूएनएचसीआर कार्ड (शरणार्थी कार्ड), रेलवे टिकट और 11980 रुपए बरामद किया है।
मुरादाबाद SDM के ड्राइवर की हत्या
अरेस्ट हुए लोगों की डिटेल
मोहम्मद जकारिया पुत्र सय्यद करीम मूल निवासी गारतबील थाना मन्डु जिला अक्याब ( म्यांमार) वर्तमान पता तेली बस्ती थाना व जिला सांबा ( जम्मू कश्मीर)
सबकुर नाहर पुत्री निरामत निवासी नागपुरा, वलीबाजार (म्यांमार ) वर्तमान पता कैंप नंबर 13, कक्स बाजार ( बांग्लादेश),
रजिया पुत्री फकीर अहमद निवासी हंसापारा, वलीबाजार ( म्यांमार ) वर्तमान पता कैंप नंबर 13, डी – 5 ब्लाक, टैंकहाली ( बांग्लादेश)।
सुबीर सब्दाकर पुत्र सुजीत सब्दाकर निवासी ग्राम रंगाउटी, कैलाशहर उन्नाकोटी (त्रिपुरा)
मोहम्मद शोएब पुत्र सय्यद अहमद निवासी साईट्यू मोंगडू (म्यांमार ) नूर मुस्तफा पुत्र सलीमउल्ला निवासी नासापुरु साईट्यू, मोगडू(म्यांमार )
फारसा पुत्री स्वर्गीय अबुल बशर निवासी कुरहाली, मोंगडू ( म्यांमार )वर्तमान पता कैम्प नंबर 13 डी – 4 ब्लाक, टैंकहाली (बांग्लादेश)
नूर हबीबा पुत्री नूर मोहम्मद निवासी नैनचांग, मोंगडू (म्यांमार ) वर्तमान पता जाम तो ली कैंप नंबर 15, बी 3 ब्लाक ( बांग्लादेश )
KANPUR कमिश्नर और डीएम ने दौरा किया
KANPUR NEWS : कॉन्स्टेबल पत्नी को दोस्त के साथ पकड़ा
सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी बलवा के आरोप में बरी