RAHUL PANDEY
कानपुर
नगर निगम ने गृहकर के बड़े बकायेदारों केडीए, मंदाकिनी होटल्सा प्राइवेट लिमिटेड सूरी लेदर सहित 480 को कुर्की को नेटिस दिया है। जोन- 4 और जोन-5 के इन भवन स्वामियों पर 30.27 करोड़ रुपये गृहकर बाकी नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने छह फरवरी से कुर्की करने के निर्देश दिए हैं।
नगर निगम जोन-5 के प्रभारी विनय प्रताप सिंह और कर अधीक्षक प्रदीप तिवारी ने बताया कि उनके जोन में 356 भवन स्वामियों पर करीब 26 करोड़ रुपये बकाया है। इन बकाएदारों में केडीए, सूरी लेदर, मुरारी लाल अग्रवाल, संजय स्टील, सूरी लेदर, संगीत सिनेमा, आमंत्रण होटल, त्रिपाठी गेस्ट हाउस, राजाराम हॉस्पिटल, मधुर मिलन गेस्ट दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ आदि शामिल हैं।
अमेरिकी शेयर बाजार से अडानी इंटरप्राइजेज को झटका
इसी तरह जोन-4 के प्रभारी विद्या सागर यादव ने बताया कि उन्होंने गृहकर के 124 बकायेदारों को नोटिस जारी किया है। इन पर 4.27 करोड़ रुपये बाकी है। इनमें स्वरूपनगर स्थित मंदाकिनी होटल्स प्राइवेट लिमिटेड, अशोकनगर स्थित इलाहाबाद नमकीन, ग्वालटोली स्थित शर्मा रेस्टोरेंट, खलासी लाइन स्थित जगजीवन लाल ट्रस्ट आदि शामिल हैं। इससे पहले जोन-1,2,3, 6 में भी कुर्की के नोटिस जारी हो चुके हैं।
IRFAN SOLANKI CASE : अलग-अलग केस में कानपुर कोर्ट में पेश
मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने एप का किया ट्रायल, कहां है ई-बस, बताएगा एप, 14 से होगा शुरू
मोदी सरकार के बजट में किसे क्या मिल रहा?
GSVM में टीबी पेशेंट्स के लिए बनी खास लैब
एसपी डायल-112 राहुल मिठास पर हाईवे पर मोटी वसूली कराने का गंभीर आरोप