RAHUL PANDEY
लखनऊ : आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि 300 यूनिट बिजली फ्री, बकाया बिल माफ अभियान से योगी सरकार घबरा गई है। अंबेडकरनगर के जलालपुर में सोमवार को प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह के साथ हुई कायराना हरकत भाजपा के इसी डर का परिणाम है। सभाजीत सिंंह ने बताया कि यूपी अम्बेडकरनगर के जलालपुर में सभा करने पहुंचे आप के प्रदेेेेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर हुआ हमला दुखद है। उग्र लोगों ने उनके वाहन पर हमला करते हुए काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की। उन्होंने इस घटना को भाजपा के गुंडों का हमला बताया। बोले- आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से उपजे भाजपा के डर का परिणाम है यह कायराना हरकत। उधर, सांसद संजय सिंंह ने ट्वीट करके इस घटना में तिरंगे पर फेंकी गई काली स्याही को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माफी मांगने की मांग की।
NAVRATRI: मां दुर्गा की महाविद्याओं की आरधना, पूरी होंगी… लखीमपुर हिंसा: 3 दिन की पुलिस रिमांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा आशीष मीडिया की कार्यप्रणाली बेहद जटिल : डॉ मारा मिहेला पनाएट जानिए दशहरे से जुड़ी ये रोचक पौराणिक कथाएं
“फ्री बिजली की बात जनता के साथ”
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने रविवार को सुलतानपुर के कांदीपुर से पार्टी की ओर से “फ्री बिजली की बात जनता के साथ” अभियान की शुरुआत की थी। इसके तहत अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में सांसद को जनता के साथ संवाद करने जाना है। इसी क्रम में सोमवार को अंबेडकरनगर के जलालपुर में उनका कार्यक्रम था। कार्यक्रम के लिए जाते वक्त करीब 10-12 की संख्या में आए गुंडों ने उनकी गाड़ी घेर ली और उन्हें काले झंडे दिखाते हुए नारेबाजी करने लगे। 300 यूनिट फ्री बिजली के मुद्दे पर जनता के साथ संवाद करने पहुंचे सांसद की गाड़ी पर हमला करके भाजपा कार्यकर्ताओं ने ओछी राजनीति का प्रदर्शन किया है। उन्हें काला झंडा भी दिखाया गया।
#UTTARPRADESH में आने वाला है बड़ा बिजली संकट! #AMITABHBACHCHAN ने कमला पसंद के साथ अनुबंध समाप्त कर दिया #KANPURNEWS : मनीष हत्याकांड में फरार पुलिस कर्मियों पर इनाम की राशि बढ़ाकर हुई एक लाख
देश की जनता से माफ़ी मांंगिये
आम आदमी पार्टी इस घटना की निंंदा करते हुए इस तरह की शर्मनाक घटना अंजाम देने वालों पर कार्रवाई की मांग करती है। उधर, सांसद संजय सिंह ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री पर तंज किया। कहा कि आदित्यनाथ जी थोड़ी ज़्यादा संख्या में लोगों को भेजा कीजिये। बीजेपी अंबेडकरनगर में बहुत कमजोर है, आम आदमी पार्टी से डरी है इसीलिये कायरना हरकत कर रही है।