RAHUL PANDEY
Gorakhpur
Attack on Gorakhnath Temple: गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर हमला होने के बाद देर रात एटीएस ने भी जांच की कमान संभाल ली। एटीएस व पुलिस टीम आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के घर पहुंची और उसके पिता व अन्य परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। एटीएस उसका विदेशी कनेक्शन भी तलाश रही है। (Attack on Gorakhnath Temple)
एटीएस ने शुरू की जांच, खंगाल रही विदेशी कनेक्शन (Attack on Gorakhnath Temple)
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि देर रात ATS ने जांच की कमान संभाल ली है। ATS और पुलिस टीम हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी के घर पहुंची और उसके पिता और अन्य परिवार वालों से पूछताछ शुरू की। ATS उसका विदेशी कनेक्शन भी तलाश रही है। वह पता कर रही है कि आरोपी के पास पासपोर्ट था या नहीं। कभी वह विदेश गया था या नहीं। साथ ही उसके मोबाइल और लैपटाप के IP एड्रेस से विदेशी लोगों से बातचीत या फंडिग आदि की जांच कर रही है।
DEAD BODY OF YOUTH FOUND UNDER SUSPICIOUS CIRCUMSTANCES: पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आतंकी कनेक्शन या दंगे की साजिश (Attack on Gorakhnath Temple)
घटना में आतंकी कनेक्शन या इसके जरिए दंगा कराने की साजिश तो नहीं थी। इस बिंदु पर एटीएस ने जांच शुरू की है। इससे पहले गोरखपुर में आतंकी संगठन सीरियल ब्लास्ट कर आ चुके हैं इस वजह से एटीएस इसे गंभीरता से ले रही है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि सीएम अक्सर कानून व्यवस्था तथा एक भी दंगा न होने का जिक्र करते रहते हैं, इसलिए दंगे की साजिश के बिंदु पर जांच की जा रही है।
BIG SUCCESS FOR CRIME BRANCH IN KANPUR: आइपीएल पर सट्टा लगवा रहे नौ सट्टेबाज पकड़े
कानून-व्यवस्था के नाम पर मुख्यमंत्री को घेरने की चौरीचौरा में रची गई थी साजिश (Attack on Gorakhnath Temple)
पुलिस और अन्य एजेंसियां इस बिंदु पर भी जांच कर रही हैं कि कहीं मुख्यमंत्री को कानून-व्यवस्था के नाम पर घेरने के लिए बड़ी साजिश तो नहीं थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के दिन चौरीचौरा थाना क्षेत्र में उपद्रव कराकर दंगा कराने की साजिश रची गई थी। फिलहाल, एटीएस, पुलिस व एलआईयू एक-एक बिंदु पर जांच कर रही हैं।
THE PICKUP FELL DOWN FROM THE FORELANE DUE TO THE COLLISION OF THE TRUCK: दो की मौत, पांच घायल
चेकिंग के लिए रोका तो किया हमला (Attack on Gorakhnath Temple)
रविवार की शाम को अहमद मुर्तजा 7 बजे गोरखनाथ मंदिर के गेट पर पहुंचा। उसे देखकर सुरक्षा में तैनात पीएसी जवान गोविंद गौड़ और अनिल पासवान को उस पर शक हुआ। जवानों ने उसे चेकिंग के लिए रोक लिया। इस पर उसने अपने पास से धारदार हथियार निकाल कर जवानों पर हमला कर दिया।
CHAITRA AMAVASYA 2022: चैत्र अमावस्या पर बन रहे हैं खास योग, जानिए
CHAITRA NAVRATRI 2022: मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को लगाएं ये भोग
जैसे ही जवान अनिल साथी गोविंद को बचाने के लिए आया तो अब्बासी ने उनके हाथ व पेट पर हमला कर दिया। दोनों जवानों पर वार होता देख गेट के अंदर ड्यूटी पर तैनात सिपाही अनुराग राजपूत इंसास राइफल के साथ पहुंचे तो आरोपी भागने लगा। गेट पर मौजूद मंदिर के कर्मचारियों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया। बताया जा रहा है वह रविवार की सुबह मुंबई से गोरखपुर आया था। उसके पास से धारदार हथियार व लैपटॉप भी बरामद हुआ है। घायल जवानों को गोरखनाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।