RAHUL PANDEY
Uttar Pradesh
Auraiya DM Sunil Verma suspended: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार और कामकाज में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त रूख अपनाए हुए हैं। (Auraiya DM Sunil Verma suspended)
AC SIDE EFFECTS: अगर आप भी रोजाना कर रहे हैं AC का इस्तेमाल, तो जान लें ये
जिम्मेदारी की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई (Auraiya DM Sunil Verma suspended)
सीएम योगी ने अपने दूसरे कार्यकाल में कई भ्रष्ट अधिकारियों को निलंबित कर यह स्पष्ट कर दिया है कि जिम्मेदारी की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में गाजियाबाद और सोनभद्र के अधिकारियों के बाद अब औरैया के डीएम सुनील वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। वर्मा, 2013 बैच के आईएएस हैं और रायबरेली जिले के रहने वाले हैं।
CHAITRA NAVRATRI 2022: हर मनोकामना पूर्ण करने के लिए चैत्र नवरात्रि में करें ये उपाय
THE PICKUP FELL DOWN FROM THE FORELANE DUE TO THE COLLISION OF THE TRUCK: दो की मौत, पांच घायल
निलंबन के बाद अफसरों में खलबली (Auraiya DM Sunil Verma suspended)
बताते चलें कि डीएम सुनील वर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। इसके अलावा जिले के तमाम जनप्रतिनिधियों ने बेवजह परेशान करने और वर्ग विशेष के चलते कार्रवाई करने का आरोप लगाया था। इस पर दो दिन पहले ही एडीजी कानपुर (Kanpur) भानु भास्कर, कमिश्नर कानपुर डॉ. राज शेखर (Dr.Raj Shekhar) ने जांच कर तमाम दस्तावेज जब्त किए थे।
CHAITRA NAVRATRI 2022: मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को लगाएं ये भोग
इससे पहले विजलेंस से गोपनीय तरीके से जांच कराई गई थी। डीएम के निलंबन के बाद जिले के अन्य अफसरों में खलबली मची हुई है। माना जा रहा है कि डीएम के करीबी कई अन्य अधिकारी भी निशाने पर हैं और इन पर भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
CHAITRA AMAVASYA 2022: चैत्र अमावस्या पर बन रहे हैं खास योग, जानिए