Avnish Dixit Case : एक हजार करोड़ रुपये की जमीन कब्जाने के प्रयास के एक मामले में पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित (Avnish Dixit) को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है।
कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष को हाईकोर्ट से जमानत
अब तक उनको 16 में से 14 मामले में जमानत मिल चुकी है। अभी लेखपाल और गैंगस्टर एक्ट के मामले में सुनवाई चल रही है। कोतवाली थाने में गुरुदेव सैमुअल एक हजार करोड़ रुपये की NAZUL LAND कब्जाने के प्रयास के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। डकैती समेत अन्य गंभीर धाराओं में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की जमानत याचिका निरस्त
उन पर 16 मामले दर्ज हो चुके हैं। ज्यादातर मामलों की सुनवाई हाईकोर्ट में चल रही है। वरिष्ठ अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि डकैती के मामले में भी अवनीश दीक्षित को जमानत मिल चुकी है। हाईकोर्ट ने अवनीश की जमानत मंजूर की है। पुलिस की ओर से हाईकोर्ट में 16 मुकदमे दिखाए गए हैं। लेखपाल की ओर से कोतवाली और गैंगस्टर मामले में अभी सुनवाई चल रही है।