Avnish Dixit Case : कानपुर सिविल लाइंस स्थित एक हजार करोड़ की NAZUL LAND कब्जाने का प्रयास के मामले में जेल गए पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष Avnish Dixit की किदवई नगर थाने में जल्द हिस्ट्रीशीट खुलेगी।
ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाओं का गढ़ बना कानपुर
पुलिस ने लिखापढ़ी लगभग पूरी कर ली है। हिस्ट्रीशीट खुलने के साथ ही अवनीश दीक्षित की निगरानी शुरू हो जाएगी। किदवई नगर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अवनीश की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी है। इसके लिए कोर्ट की अनुमति से जेल जाकर अंगुलियों के निशान लिए गए हैं। जल्द ही हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी।
सिविल लाइंस की जमीन कब्जाने के प्रयास के मामले में 28 जुलाई को अवनीश दीक्षित (Avnish Dixit) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसके खिलाफ डकैती समेत अन्य धाराओं में दो एफआईआर दर्ज की गई थी। अवनीश दीक्षित और हरेंद्र मसीह समेत 13 नामजद और 25 अज्ञात लोग घटना में शामिल थे।
पुलिस दाखिल कर चुकी है चार्जशीट
अवनीश दीक्षित समेत अन्य के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने 26 अक्टूबर को विवेचना पूरी कर सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक किदवई नगर निवासी अवनीश दीक्षित की किदवई नगर थाने से हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी है। किदवई नगर पुलिस ने अवनीश पर दर्ज मुकदमों की फेहरिस्त तैयार कर हिस्ट्रीशीट की फाइल तैयार कर ली है।