Avnish Dixit Case : कानपुर (KANPUR) के सिविल लाइंस में जमीन कब्जाकांड में जेल भेजे गए प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के साथ एफआईआर में नामजद 12 फरार आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू लिया है। वहीं, दूसरी तरफ अवनीश दीक्षित के पुलिस कस्टडी रिमांड पर अब नौ अगस्त को सुनवाई होगी। उन्हें कड़ी सुरक्षा में जेल से कोर्ट में पेश किया गया। Avnish Dixit Case
नगर आयुक्त कार्यालय में जबरन घुसे ABVP कार्यकर्ता
उर्सला अस्पताल में डॉक्टरों से मारपीट
GSVM Medical College News : एक हजार में किसी एक को होती है ये प्रॉब्लम
COURT ने सभी के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी कर दिए
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह (DCP East Shravan Kumar Singh) ने बताया कि सिविल लाइंस में जमीन कब्जाकांड की जांच इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला कर रहे हैं। इंस्पेक्टर संतोष ने मंगलवार को एफआईआर में नामजद आरोपी फरार चल रहे राहुल वर्मा, अली अब्बास, विन्सेट विक्रम उर्फ विक्की चाल्र्स, मोहित बाजपेई, नौरिस एरियल, कमला एरियल, अभिषेक एरियल, अर्पण एरियल, संदीप शुक्ला, जितेंद्र कुमार शुक्ला, जितेश झा और हरेंद्र मसीह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कराने के लिए प्रार्थनापत्र दिया।
यूपी पुलिस ने लोगों से मांगी मदद, गुप्त रहेगा जानकारी देने वाले का नाम
जेल से भागे 20 आतंकी, भारत में घुसपैठ करने की आशंका, हाई अलर्ट पर एजेंसियां
विवेचक ने शपथ पत्र दिया कि इन अभियुक्तों के खिलाफ सरेंडर की कोई एप्लीकेशन पेंडिंग नहीं है। कोर्ट से कोई स्टे भी नहीं मिला है। अवनीश को छोड़कर अन्य आरोपी एफआईआर दर्ज होने के बाद से फरार हैं। कोर्ट ने सभी के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी कर दिए।
कानपुर आर्यनगर विधानसभा विधायक अमिताभ बाजपेई से खास बात
अब इस देश में तख्तापलट, देश छोड़ कर भागीं प्रधानमंत्री
सात दिन का समय मांगा
विवेचक की अवनीश के पुलिस कस्टडी रिमांड मांगने की अर्जी पर सुनवाई हुई। अवनीश के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि उन्होंने पुलिस कस्टडी रिमांड मांगने पर आपत्ति दाखिल करने के लिए सात दिन का समय मांगा। यह भी कहा कि दूसरी बार अवनीश के घर पर मारे गए छापे की फर्द नहीं दी गई है। कोर्ट अब नौ अगस्त को पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी पर सुनवाई करेगी।
विधान परिषद में नजूल बिल अटका, भूपेंद्र चौधरी खुद विरोध में उतरे
SC-ST आरक्षण के अंदर कोटे पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक