Avnish Dixit Case : प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की 10 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मिल गई है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सुनवाई के बाद 14 से 24 अगस्त तक के लिए अवनीश को रिमांड पर लेने की अनुमति दी है। Avnish Dixit Case
जिले में नजूल की 1465 संपत्तियां, सिविल लाइन्स में 90 प्रतिशत
Avnish Dixit Case : कलमबंद बयान की याचिका खारिज
Kanpur एडीसीपी साउथ IPS अंकिता शर्मा पैन-पेंसिल पैक करने का दे रहीं रोजगार!
पुलिस इन दस दिनों में कब्जाकांड से जुड़े अहम साक्ष्यों की बरामदगी और पूछताछ करेगी। वहीं एडीजे 6 में अवनीश दीक्षित (Avnish Dixit) की जमानत याचिका की सुनवाई अब 17 अगस्त की होगी। एडीजीसी रविंद्र अवस्थी ने बताया कि विवेचक की ओर से स्थगन प्रार्थनपत्र दिया गया था। इसके बाद कोर्ट ने जमानत याचिक की सुनवाई की तारीख 17 सितंबर नियत की है।
श्री मणिमहेश हवाई यात्रा 22 से शुरू, इस तरह करें आवेदन
राम रहीम की 21 दिन की फरलो मंजूर
अवनीश से पूछताछ में कई बड़े नाम आ सकते हैं सामने
कानपुर (KANPUR) में सिविल लाइंस के सबसे पॉश इलाके में एक हजार करोड़ की नजूल की जमीन कब्जा करने में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष को जेल भेजा गया है। अवनीश की अरेस्टिंग के बाद मामले में पुलिस ने 12 अगस्त को दूसरे आरोपी राहुल को भी अरेस्ट करके जेल भेजा। लेकिन, अन्य आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा पा रही है।
पुलिस जमीन कब्जाकांड से जुड़े दस्तावेज और अवनीश से पूछताछ के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरज मिश्रा की कोर्ट में 15 दिन का रिमांड मांगा था। कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के बाद पुलिस को 10 दिन का रिमांड दिया है।
सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़, 7 कांवड़ियों की मौत
पुलिस अवनीश दीक्षित को पूछताछ और बरामदगी के लिए 14 से 24 अगस्त तक अपने पास रखेगी। बुधवार को सुबह 10 बजे पुलिस जेल से अवनीश को रिमांड पर लेगी। माना जा रहा है कि रिमांड के दौरान अवनीश से पूछताछ में पुलिस कई बड़े नामों का खुलासा कर सकती है। जमीन कब्जाकांड में शहर के कई बड़े पूंजीपति और रसूखदार के साथ ही सत्ताधारी लोग पर्दे के पीछे शामिल थे।