Avnish Dixit Case : सिविल लाइंस स्थित NAZUL LAND मैरी एंड मेरीमैन स्कूल कम्पाउंड में कब्जा करने के प्रयास में पुलिस ने शुक्रवार को CJM कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। Avnish Dixit Case
KANPUR BIG MURDER NEWS : चार महीने बाद DM आवास से जुड़े ऑफिसर्स क्लब में मिला शव
एक न्यूज वेब पोर्टल के अनुसार चार्जशीट में पुलिस ने जो बयान दर्ज किए हैं उसमें एक हजार करोड़ की जमीन पर कब्जा करने के बाद पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष Avnish Dixit उसमें फ्लैट बनाकर बेचना चाहता था। चार्जशीट के पन्नों से कई और सच्चाई भी बाहर आई है।
Kanpur Bar Association Election
चार्जशीट में बयान दर्ज
कोतवाली पुलिस ने सैमुएल गुरुदेव सिंह द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में बम्बा रोड गुमटी निवासी प्राइवेट एकाउंटेंट मीनाक्षी लॉरेंस के बयान दर्ज किए हैं। मीनाक्षी सैमुएल गुरुदेव सिंह की पत्नी की दोस्त है। उन्होंने अपने बयान में पुलिस को जानकारी दी है कि मैरी ए मेरीमैन स्कूल वुमेन्स यूनियन मिशनरी सोसाइटी ऑफ अमेरिका के नाम में पंजीकृत है। उसकी देखभाल सैमुएल गुरुदेव सिंह करते हैं। हरेन्द्र मसीह के द्वारा षड्यंत्र रचे जाने के बाद अवनीश दीक्षित (Avnish Dixit) 20-25 लोगों के साथ परिसर में कब्जा करने के लिए ताला तोड़कर दाखिल हो गया था। सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर को कब्जे में लेकर गार्ड संजय को बन्धक बना लिया था। आफिस में तोड़ फोड़ की थी। बयान में उन्होंने कहा कि सहेली का हाथ भी अवनीश और संदीप ने बुरी नियत से पकड़ा था। मीनाक्षी के बयान के मुताबिक उन्होंने सैमुएल गुरुदेव सिंह के साथ मिलकर उन्हें सहेली को अवनीश और संदीप से छुड़ाया।
हजार करोड़ की जमीन पर फ्लैट बनाना चाहता था
मीनाक्षी ने अपने बयान में कहा है कि घटना के दौरान अवनीश दीक्षित ने कहा कि इसमें हमारा बहुत पैसा लग चुका है इस जमीन को तुम लोग जंगल बताकर रखे हो। स्कूल बन्द हो गया है। सिविल में मुकदमा दाखिल करके समझते हो कि इस जमीन पर कब्जा करके रखोगे। लाखों खर्च करके 10-20 लोगों को अपने साथ मिलाकर मैं इस पर कब्जा कर लूंगा। मेरे हक में मुख्तारनामा हो गया है। इस जमीन पर फ्लैट बनवाकर बेचूंगा देखें कौन रोक लेता है।
एडीएम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
ऐसे रची गई थी कब्जे की कहानी
चार्जशीट में कोतवाली पुलिस ने जानकारी दी है कि जमीन को तत्कालीन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट और तत्कालीन डीएम के आदेश के बारे में हरेन्द्र मसीह और अवनीश दीक्षित को पहले से जानकारी थी। इसी कारण 24 अप्रैल 2024 को हरेन्द्र कुमार मसीह ने अवनीश दीक्षित को मुख्तारनामा किया था। 25 अप्रैल 2024 को अवनीश दीक्षित द्वारा एक अथार्टी लेटर जिसमें जितेश झा को प्रशासक (केयर टेकर) और मोहित बाजपेयी को मैनेजर (कोआर्डिनेटर) व विंसेंन्ट विक्रम चार्ल्स को सुरक्षा अधिकारी नियुक्त कर दिया था। 30 अप्रैल 2024 को श्री आनन्देश्वर एसोशिएट्स के सभी 09 पार्टनर्स के बीच एक समझौता साइन हुआ 7 मई 2024 को श्री आनन्देश्वर एसोसिएट्स रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनीज के यह रजिस्टर्ड किया गया था। कम्पनी श्री आनन्देश्वर एसोशिएट्स का बैंक खाता एक्सिस बैंक पी रोड कानपुर से 22 मई 2024 को खोला गया। जिसमें से 16 जुलाई 2024 को खाता संख्या 023020072117860 से युनाइटेड फेलोशिप फॉर क्रिश्चियन सर्विस के खाते में 25 लाख रुपए ट्रान्सफर किया गया। 28 जुलाई को अवनीश दिक्षित अपने सिण्डीकेट के अन्य साथियों के साथ उक्त नजूल भूमि को मुख्तारनामा की आड़ में कब्जा करने पहुँच गया था।
‘पत्नी को पोर्न देखने की लत, मां को एक नपुंसक को जन्म देने का ताना देना मानसिक क्रूरता’
KANPUR NEWS : प्रशासन ने चार लोगों को घोषित किया भू माफिया