Top doctors of IMA warn: चीन, जापान और अमेरिका समेत विश्व के कई देशों में कोरोना मामलों के अचानक बढ़ने के बाद भारत में इसको लेकर सभी लोगों को सचेत किया जा रहा है। इस बीच कोरोना केस (corona cash) में तेज वृद्धि को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) ने जनता से तत्काल प्रभाव से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के लिए अलर्ट और अपील की है।
बढ़ रहे कोरोना मामले
मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि दुनियाभर में कोरोना (corona) के मामलों में बड़ी बढ़ोतरी देखी गई है। बीते 24 घंटों में दुनिया में 5 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसी को देखते हुए कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी गई है।
केंद्र सरकार से भी की अपील
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आम लोगों के साथ केंद्र सरकार से भी एक खास अपील की है। एसोसिएशन ने कहा कि केंद्र सरकार को कोरोना के आने से पहले ही इस बार सारी तैयारी करनी होगी। सरकार को सभी मंत्रालयों और विभागों के साथ मिलकर तैयारी करनी होगी। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में अभी से आक्सीजन, दवाईओं और अन्य जरूरी चीजों की कमी को दूर करना होगा।
इन चीजों को रखना होगा ध्यान
मेडिकल एसोसिएशन ने लोगों से कई चीजों का ध्यान रखने की बात कही है। जिसमें सबसे ऊपर सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाना है।
लोगों को एक बार फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है।
नियमित रूप से हाथों को साबुन से धोएं या सैनेटाइज करें।
पैसों की तंगी से मुक्ति के लिए करें आटे के दीपक संबंधी ये उपाय
ईट से कुचलकर सिक्योरिटी गार्ड की हत्या
जिला जज बोले, विधायक होते हुए भी ऐसा क्यों किया?
ठिठुरते नहीं जाना पडेगा स्कूल, डीएम ने समय बदलने का दिया आदेश
विकास कार्यों में लापरवाही पर डीएम नाराज
CORONA : मास्क लगाकर ही बाहर निकलें, प्रदेश में अलर्ट जारी
डीएम विशाख जी देर रात निकले सडक पर, ठिठुर रहे अहाय लोगों को बांटे कंबल
कोरोना को लेकर केंद्र अलर्ट, राज्यों को निर्देश….