AGENCY
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना (Corona) संक्रमण के नए स्ट्रेन (strain) के बढ़ते संकट के बीच फिर से देश में लॉकडाउन (lockdown) का ऐलान किया है. बोरिस जॉनसन ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए कम से कम फरवरी के मध्य तक नया नेशनल लॉकडाउन लगाया है ताकि नए स्ट्रेन (strain) को रोका जा सके. एक तरफ ब्रिटेन में कोरोना की वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया है तो दूसरी तरफ लॉकडाउन (lockdown) का ऐलान किया गया है.
यह खबर पढें
- जानें, कब है नए साल की पहली #EKADASHI, तिथि एवं महत्व
- इन स्मार्टफोन्स में बंद होने वाला है #WHATSAPP सपोर्ट
- #SANKASHTICHATURTHI पर इन बातों का रखें खास ख्याल
- सर्दियों में सुबह खाली पेट करें खजूर का सेवन,मिलेंगे ये लाभ!
- #WHATSAPP का नया ऐप लॉन्च, पूरी तरह बदल जाएगा…
- सर्दियों में रोजाना अंडे खाने के हैं फायदे, ज्यादा सेवन से होते हैं ये गंभीर नुकसान!
बोरिस जॉनसन ने सोमवार रात को देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह देश के लिए कठिन समय है. देश के हर हिस्से में कोरोना के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं. फिलहाल, ब्रिटेन में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद रहेंगे, क्लासेस ऑनलाइन ही चलेंगी. विश्वविद्यालय के छात्र कम से कम फरवरी के मध्य तक कैम्पस वापस नहीं लौटेंगे. लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में ही रहना होगा और सिर्फ जरूरी काम से ही निकलने की इजाजत होगी.
सभी गैर-जरूरी दुकानें और हेयरड्रेसर जैसी पर्सनल केयर सर्विस बंद रहेंगी, और रेस्तरां केवल टेकआउट सेवाएं मुहैया कराएंगे. बता दें कि सोमवार तक इंग्लैंड के अस्पतालों में 26,626 मरीज थे. यह पिछले सप्ताह की तुलना में 30% से अधिक की वृद्धि है. इस मौसम में यह पहली लहर के उच्चतम स्तर से 40 फीसदी अधिक है.
यह खबर पढें
- #HEALTH : महिलाओं को अपनी डाइट में इन चीजों को जरूर शामिल करनी चाहिए
- जानिए, जनवरी 2021 में किन राज्यों में है स्कूल खोलने की तैयारी
- जून 2021 में आएंगे ये VRAT & FESTIVAL, देखें लिस्ट
- अक्टूबर महीने में आएंगे ये VRAT & FESTIVAL, जानें
- #HAIRFALL रोकने के लिए आपकी डाइट में जरूर शामिल होने चाहिए ये फूड्स
- घर पर ऐसे बनाइए अलसी गोंद के लड्डू