हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में भारतीय पुरुष टीम चल रहे 45वें शतरंज Olympiad में भले ही विजेता क्यों न बन गई हो, लेकिन उसे इस बार डमी ट्रॉफी से काम चलाना पड़ेगा।
क्योंकि भारत की ओर से दो साल पहले शतरंज ओलंपियाड में जीती गई ‘गैप्रिंडाशविली ट्रॉफी’अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के दिल्ली स्थित कार्यालय से गायब हो गई है।
भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के ठुमका लगाते ही मचा बवाल
ये खुलासा तब हुआ जब फिडे ने AICF को एक ईमेल भेजकर भारत से ट्रॉफी लौटाने का अनुरोध किया था। इसके बाद जब ट्रॉफी की खोजबीन शुरू हुई तो पता चला कि वह कार्यालय में ही नहीं है। नोना गैप्रिंडाशविली ट्रॉफी शतरंज ओलंपियाड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दल को दी जाती है। इस घटना के बाद से संघ की पूरे देश में काफी किरकिरी हुई हैं।
चिरंजीवी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल
मशहूर सिंगर के साथ लाइव शो में शर्मनाक हरकत, गुस्से में रोकी परफॉर्मेंस-छोड़ा स्टेज, वीडियो वायरल
चेन्नई स्थिति कार्यालय से संपर्क
अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के उपाध्यक्ष अनिल कुमार रायजादा ने रविवार को कानपुर (KANPUR) में एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि हमने जब ट्रॉफी देने के लिए सोचा तो दिल्ली स्थिति कार्यालय में कुछ भी पता नहीं चला। इसके बाद तुरंत चेन्नई स्थिति कार्यालय से संपर्क किया गया, लेकिन वहां भी कुछ पता नहीं चला।
इसके बाद सभी ऑफिसर्स और खिलाड़ियों को पत्र लिखकर उनसे भी संपर्क किया गया, जब किसी भी प्रकार से कुछ पता नहीं चला तो हम लोगों ने नई दिल्ली पुलिस से संपर्क कर उन्हें तहरीर दी हैं।
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा – ‘कहीं से भी आ सकते हैं लोग’,
अदिति राव हैदरी ने साउथ एक्टर सिद्धार्थ से रचाई शादी
2022 में जीती थी ओलंपियाड की ट्रॉफी
इस टूर्नामेंट का आयोजन दो साल पहले 2022 में चेन्नई में हुआ था। यहां पर भारतीय टीम ने शतरंज ओलंपियाड में ट्रॉफी जीती थी। उपाध्यक्ष अनिल कुमार रायजादा ने बताया कि काफी दिनों से कप की तलाश कर रहे हैं, लेकिन हमें कोई भी सुराग नहीं मिल पा रहा था। मजबूरी में पुलिस को सूचना देनी पड़ी, लेकिन हमें अभी भी उम्मीद है कि ट्रॉफी मिल सकती हैं।
डमी ट्राफी देकर काम चलाया जाएगा
45वें शतरंज ओलम्पियाड में भारतीय पुरुष टीम ने 10वें दौर में मजबूत अमेरिका को हराकर ऐतिहासिक स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। 23 सितंबर को इसका समापन होगा। ऐसे मौके पर टीम को असली ट्राफी फिर भी नहीं मिलेगी। अब स्वर्ण विजेता भारतीय टीम को डमी ट्रॉफी देकर काम चलाया जाएगा। ये डमी ट्रॉफी एआईसीएफ ने ही उपलब्ध कराई हैं।
‘राजा साब’ का टीजर आउट, हॉरर-कॉमेडी से धमाल मचाएंगे Prabhas
फिर से रेड डालने आ रहे अजय देवगन, जानिए कब होगी रिलीज