Ayodhya Crime News : अयोध्या (Ayodhya) में एक युवती के साथ हैवानियत कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। फिर शव को खंडहर में फेंका गया। युवती की पहचान न हो सके, इसलिए पहले उसे जलाया गया, फिर केमिकल से बची बॉडी को गलाने का प्रयास किया गया। Ayodhya Crime News
अयोध्या की हार कानपुर में भी, भाजापाई ने योगी से पूछा-क्यों हारे अयोध्या?
SSP राजकरण नय्यर ने कहा- प्रारंभिक जांच में हमें पता चला कि युवती के पूर्व प्रेमी ने उसकी हत्या की है। ब्रेकअप के बाद वह फिर से संपर्क में आया। इस बार बदला लेने के लिए उसने लड़की की हत्या कर दी।
SSP राजकरण नय्यर - हमने 12 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा कर लिया है। दिलीप नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवती का किसी और से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इससे दिलीप आक्रोशित हो उठा। उसने लड़की को किसी तरह अपने झांसे में लिया और उसे अयोध्या बुला लिया। यहां उसकी हत्या कर दी। लाश को स्टेशन के पास ही खंडहर में फेंक दिया। पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने और गलाने का प्रयास किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पैन कार्ड के लिए ट्रांसजेंडर पहचान प्रमाण पत्र माना जाएगा वैध दस्तावेज
CM योगी बोले- सपा का चरित्र देखना है तो अयोध्या ,कन्नौज में देखिए
युवती अंबेडकरनगर की रहने वाली बताई जा रही है। उसकी मां का कहना है कि एक लड़के का फोन आया था। उसने कहा- अयोध्या में तुम्हारी बेटी की लाश गोसाईंगंज रेलवे स्टेशन के पास पड़ी है। उसे ले जाओ।
मां ने ही अयोध्या पुलिस को इस फोन कॉल के बारे में बताया। इसके बाद रेलवे स्टेशन की आसपास की जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान एक खंडहर से युवती की लाश बरामद हुई।
आधी से ज्यादा लाश गली, DNA सैंपल लिया गया
क्राइम स्पॉट गोसाईगंज रेलवे स्टेशन परिसर के पास पुराने खंडहर में तब्दील डाक बंगला है, जिसे सील कर दिया गया। युवती की लाश गली हुई थी। आधी से ज्यादा बॉडी की शिनाख्त कर पाना मुश्किल है। गुरुवार की शाम फोरेंसिक टीम ने क्राइम सीन से कई एविंडेस कलेक्ट किए हैं। लाश का DNA सैंपल लिया गया है। आशंका है कि युवती को केमिकल से गलाने का प्रयास किया गया। लड़की के हाथ-पैर नहीं जले हैं।
2 दिन भारी बारिश की चेतावनी, मणिमहेश में पत्थर गिरने से श्रद्धालु की मौत
CM Sukhwinder Singh Sukhu took a Big Decision
भाजपा सांसद कंगना रनौत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलीं, हिदायत- ऐसे बयान न दें
महिला बोली- मेरी बेटी लौटा दो
गुरुवार दोपहर बाद अंबेडकरनगर के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कनक पट्टी दशमढ़े निवासी कमला देवी ने गोसाईगंज थाना पहुंची। उसने बताया- मुझे एक फोन आया था, किसी ने बताया कि तुम्हारी लड़की की लाश गोसाईगंज स्टेशन के पास पड़ी है। महिला की बेटी घर से बीती 24 तारीख को निकली थी, जो घर नहीं पहुंची।
पुलिस ने जब महिला से पूछा कि क्या गुमशुदगी दर्ज कराई थी? इस पर उन्होंने कहा- नहीं, हम घर-परिवार में बेटी को ढूंढ रहे थे। लेकिन, उसका अता-पता नहीं चला। इसके बाद हमारे पास ये फोन आया। मुझे मेरी बेटी लौटा दीजिए।
खोजबीन के बाद खंडहर में मिली लाश
पुलिस के घंटों खोजबीन के बाद रेलवे स्टेशन के पास स्थित पुराने डाक बंगले के खंडहर में एक सड़ी लाश बरामद हुई है। एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने बताया- शव का हाथ और पैर ही बचा है। बाकी पेट से सीने तक का हिस्सा बिल्कुल खत्म था। उसमें कपड़ा भरा था। सिर का भी पता नही था। ऐसा लग रहा था जैसे उसे जलाया गया हो या फिर शव को गलाने के लिए किसी केमिकल का प्रयोग किया गया हो।
पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। शव को देखने के बाद प्रतीत हो रहा था कि घटना कही और की गई है। DNA रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि होगी कि शव महिला की बेटी का है या किसी और का है।
खतरे के निशान के ऊपर बह रही राप्ती और सरयू, 25 से ज्यादा गांव डूबे
यूपी सरकार की नई सोशल मीडिया पॉलिसी