AYODHYA RAM MANDIR NEWS : रामलला की जन्मभूमि छत्तीसगढ़ से भक्त ने चांदी का सिंहासन और 31 चांदी के खड़ाऊ लाए हैं। खड़ाऊ (Khadau) की कीमत लगभग 16 लाख रुपए है और इसका वजन 21 किलो है। भक्त ने इसे कारसेवकपुरम में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंप दिया है। चंपत राय ने कहा कि हम सब आप लोगों की अनन्त श्रद्धा को नमन करते हैं। AYODHYA RAM MANDIR NEWS
इतने प्रकार के देसी व्यंजनों का स्वाद चखेंगे मेहमान
रामलला वनवास में जहां गुजरे वहां के 25 जगहों की स्मृति में 25 खड़ाऊ (Khadau) और चारों भाइयों के 4 अलग खड़ाऊ हैं। चांदी के झूले पर विराजमान रामलला की मूर्ति और खिलौने भी लाए गए हैं। लोगों की श्रद्धा देखकर हम लोग बहुत ही भावुक हैं। AYODHYA RAM MANDIR NEWS
घर पर ही ऐसे करें राम दरबार की पूजा
PM मोदी ने शुरू किया 11 दिन का अनुष्ठान
अयोध्या में 22 जनवरी को उतरेंगे 100 चार्टर्ड विमान
भगवान रामलला का 75वां प्राकट्य उत्सव
आज अयोध्या के सभी संत, महंत, धर्माचार्य और स्थानीय लोग श्रीराम के 75वें प्राकट्य महोत्सव के अवसर पर क्षीरेश्वरनाथ से दोपहर दो बजे रामकोट की परिक्रमा करेंगे। हजारों संस्कृत के विद्यार्थी और अयोध्या के आसपास के जिलों के श्रद्धालु इसमें भाग लेंगे। श्रीराम जन्मभूमि सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. रामविलास वेदांती के उत्तराधिकारी शिष्य डॉ. राघवेश दास वेदांती ने इसकी जानकारी दी। तो यह उत्सव भी विशेष तैयारी से मनाया जा रहा है क्योंकि अब रामलला टाट से अपने विशाल मंदिर में ठाठ से विराजमान होने जा रहे हैं।
क्या है ‘प्राण प्रतिष्ठा’ शब्द का मतलब? कैसे आते हैं प्राण
साल 2024 में कब – कब है विनायक चतुर्थी? तिथि
PONGAL 2024 : इस दिन से शुरू हो रहा है पोंगल का पर्व
रथ पर श्रीराम जन्मभूमि उद्धारक स्वामी अभिराम दास की प्रतिमा, पूर्व जिला मजिस्ट्रेट गुरुदत्त सिंह की प्रतिमा, भगवान श्री सीताराम की झांकी और गुरु वशिष्ठ की प्रतिमा होंगी। यात्रा में श्री हनुमान जी का निशान भी होगा। यात्रा गाजे बाजे के साथ धूमधाम से दुराही कुआं कौशलेश सदन, कटरा अशर्फी भवन चौराहा, सब्जी मंडी, हनुमानगढ़ी चौराहा और रामकोट की परिक्रमा करते हुए दोबारा श्री क्षीरेश्वर नाथ पहुंचकर प्रसाद वितरण के साथ विराम होगी।